Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में सोमवार (25 दिसंबर) को कैबिनेट का विस्तार होने की संभावना है. माना जा रहा है कि दोपहर 3.30 से 4.00 बजे के बीच इसकी घोषणा होगी. राज्य में 18-20 मंत्री शपथ ले सकते हैं. सीएम और डिप्टी सीएम के शपथ लिए 11 दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक उनके कैबिनेट सहयोगियों का एलान नहीं हुआ है. ऐसे में हर किसी की नजर मध्य प्रदेश पर है कि निर्वाचित हुए किन विधायकों को कैबिनेट में जगह दी जाएगी.