MP By-Poll 2021 Results: मध्य प्रदेश की जोबट विधानसभा सीट पर बीजेपी को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. यहां हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुलोचना रावत 6080 वोटों से विजेता घोषित की गईं हैं. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में गई इस सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज की. खास बात ये है कि बीजेपी ने कांग्रेस से ये सीट छीन ली है. इससे पहले ये सीट कांग्रेस के हाथ में थी. 


उधर, खंडवा लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए जारी काउंटिंग में बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल अपने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजनारायण सिंह पुरणी से 46 हजार से अधिक मतों के अंतर से आगे हैं. 






रैगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आगे 


सतना जिले में रैगांव विधानसभा सीट (एससी) से कांग्रेस की उम्मीदवार कल्पना वर्मा बीजेपी के उम्मीदवार प्रतिमा बागरी से सात हजार से अधिक मतों से आगे हैं, वहीं पृथ्वीपुर से बीजेपी के शिशुपाल यादव सात हजार से अधिक मतों से तथा जोबट (एसटी) से बीजेपी की सुलोचना रावत नौ हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं .


चार सीटों के लिए हुआ था उपचुनाव 


मध्य प्रदेश में उपचुनाव के तहत 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था. चारों सीटों पर कुल 48 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. खंडवा लोकसभा सीट और रैगांव विधानसभा सीट पहले बीजेपी के पास थी जबकि जोबट और पृथ्वीपुर विधानसभा सीट कांग्रेस के पास थी.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: अखिलेश यादव को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए सपा विधायक सुभाष पासी


UP Election 2022: अखिलेश यादव ने किया विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान, सपा प्रवक्ता बोले- अभी तय नहीं