MP By-Election 2024: मध्य प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों (बुधनी -विजयपुर) में होने जा रहे उपचुनाव का श्रीगणेश शुक्रवार (18 अक्टूब) से शुरू हो गया है. चुनाव आयोग द्वारा घोषित किए गए कार्यक्रम के अनुसार नामांकन जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी. इधर दोनों ही सीटों पर प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है.
चुनाव आयोग द्वारा विजयपुर और बुधनी सीट के उपचुनाव के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो गई. 25 अक्टूबर को नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख है, जबकि 30 अक्टूबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं. 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 23 नवंबर को रिजल्ट आएंगे.
शिवराज के हटने से आसान नहीं राहमध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट से लगातार 5 बार विधायक रहे, जबकि एक बार वह पहले भी इस सीट से विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं. सीएम रहते हुए यहां चुनाव लड़ने पर बीजेपी इस सीट को काफी आसान मानती चली आई है. प्रत्याशी रहते हुए शिवराज सिंह चौहान प्रचार करने भी नहीं जाते थे और रिकार्ड जीत दर्ज करते थे, लेकिन अब शिवराज सिंह चौहान के हटने के बाद हो रहा उपचुनाव बड़ा रोचक होने की उम्मीद है. इसी के चलते कांग्रेस भी यहां ऐड़ी चोंटी का जोर लगाने पर तुली है.
कांग्रेस के पास 4 तो बीजेपी के पास 6 दावेदारबीजेपी व कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन में जुटी हुई है. कांग्रेस की ओर से अरुण यादव, सज्जन सिंह व शैलेन्द्र पटेल पर उम्मीदवार के चयन की जिम्मेदारी है. बताया जा रहा है इस टीम ने चार नाम की पैनल बनाई है, जिसमें राजकुमार पटेल, महेश राजपूत, अजय पटेल और विक्रम मस्ताल शामिल हैं. इधर बीजेपी के पास आधा दर्जन नामों की पैनल है, जिसमें कार्तिकेय सिंह चौहान, पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, पूर्व जिलाध्यक्ष रघुनाथ सिंह भाटी का नाम चर्चाओं में बना हुआ है.
2 लाख 76 मतदाता चुनेंगे बुधनी का विधायकबुधनी विधानसभा में कुल 2 लाख 76 हजार 397 मतदाता है, जिनमें 1 लाख 43 हजार 111 पुरुष मतदाता और 1 लाख 33 हजार 280 महिला मतदाता तथा 6 अन्य मतदाता तथा 194 सर्विस मतदाता है, जबकि बुधनी विधानसभा में होने जा रहे उपचुनाव के लिए 363 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग होगी.
यह भी पढ़ें: Orchha: खुशखबरी! ओरछा जल्द ही वर्ल्ड हेरिटेज की लिस्ट में होगा शामिल, UNESCO ने स्वीकारा डोजियर