Vijaypur By Election 2024: मध्य प्रदेश में 13 नवंबर को दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है लेकिन कांग्रेस के बड़े नेता विजयपुर विधानसभा सीट पर अधिक फोकस कर रहे हैं. कांग्रेस ने विजयपुर विधानसभा सीट जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है जबकि बीजेपी भी पूरी ताकत लगा रही है. उल्लेखनीय है कि 13 नवंबर को बुधनी के साथ-साथ विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेता घर-घर पर प्रचार प्रसार कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विजयपुर में कमान संभाल रखी है जबकि कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी में मोर्चा संभाले हुए हैं. इन्हीं सबके बीच कांग्रेस भी पूरी ताकत लगा रही है. विजयपुर में कांटे की टक्कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी लगातार विजयपुर में ताकत लगा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी विजयपुर विधानसभा सीट जीतने के लिए कई गांव का दौरा कर चुके हैं. दोनों पार्टी के बीच विजयपुर में कांटे की टक्कर मानी जा रही है, जबकि बुधनी में भी बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक के मुताबिक विजयपुर में तो कांग्रेस आगे चल रही है जबकि बुधनी में कश्मकश पूर्ण मुकाबला है. बुधनी में बीजेपी तो विजयपुर में कांग्रेस का इतिहास मजबूतआजादी के बाद से अभी तक कांग्रेस और बीजेपी के चुनावी रण की बात की जाए तो बुधनी में अभी तक सबसे ज्यादा बीजेपी का कब्जा रहा है, जबकि विजयपुर में कांग्रेस का इतिहास मजबूत रहा है. यहां से रामनिवास रावत कांग्रेस की ओर से सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जबकि बुधनी में शिवराज सिंह चौहान सबसे ज्यादा बार विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस को विजयपुर से काफी उम्मीद है, इसलिए पूरी ताकत लगाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: 'तीसरे विश्व युद्ध की संभावना बरकरार, 'पूरी दुनिया को भारत से उम्मीद', मोहन भागवत का बयान