MP Budget 2025: मध्य प्रदेश सरकार ने साल 2025-26 का बजट पेश कर दिया है. इस बजट में सिंहस्थ के लिए 2000 करोड रुपये की राशि तय की गई है. इस पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज ने कहा है कि सिंहस्थ 2028 को सफल बनाने के लिए कम से कम 10, 000 करोड़ का बजट चाहिए.
दरअसल, बुधवार (12 मार्च) को मध्य प्रदेश की विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने चार लाख 21 हजार 32 करोड़ का बजट पेश किया. इस बजट में सिंहस्थ 2028 को सफल बनाने के लिए 2000 करोड़ की राशि तय की गई है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्रपुरी महाराज ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान कहा कि सरकार ने बजट में सिंहस्थ के लिए 2000 करोड़ की राशि तय की है. इसके लिए वह सरकार का साधुवाद देते हैं लेकिन उन्होंने कहा कि सिंहस्थ 2028 को सफल बनाने के लिए सरकार को अभी से तेजी लाना होगी.
2028 में होगा सिंहस्थउन्होंने कहा कि इसके अलावा सिंहस्थ 2028 का बजट कम से कम दस हजार करोड़ रुपये होगा, तभी वह प्रयागराज जैसा सफल हो पाएगा. बता दें सिंहस्थ साल 2028 में आने वाला है. इसके पहले सरकार 2026 और 27 में भी बजट पेश करेगी. उसमें भी सरकार सिंहस्थ के लिए अलग से राशि तय कर सकती है.
'40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना'अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज ने बताया कि सिंहस्थ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. प्रयागराज में 60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इसी संख्या के आंकड़े को दृष्टिगत रखते हुए सरकार को बड़ी संख्या में इंतजाम करना पड़ेंगे. इसके लिए बड़े बजट की आवश्यकता होगी.
सनातनी मुख्यमंत्री से काम में तेजी लाने की अपीलरवींद्र पुरी महाराज ने कहा, "मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सनातनी है, इसलिए उनसे साधु-संतों की उम्मीद काफी अधिक है. सिंहस्थ महापर्व को देखते हुए अभी से काम में तेजी लाना चाहिए." उन्होंने सड़क निर्माण को लेकर सबसे पहले तेजी लाने की मांग उठाई. रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि उज्जैन में सिंहस्थ को देखते हुए काफी विकास हो रहा है लेकिन इन विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें
MP News: होली और जुम्मे की नमाज को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस अलर्ट, कई शहरों में फ्लैग मार्च