Hit And Run Case: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के परासिया पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने के बाद मारपीट कर भाग रहे आरोपी को रोकने के प्रयास में एक पुलिसकर्मी की जान चली गई. मामला माहुलझिर थाने का बताया जा रहा है, एडिशनल एसपी से मिली जानकारी के मुताबिक माहुलझिर थाने में पदस्थ ASI नरेश शर्मा 52 साल के ऊपर गुरुवार (18 जनवरी) को बदमाश ने बोलेरो चढ़ा दी. एसपी ने बताया कि डायल हंड्रेड से सूचना मिली थी कि कुछ लोग न्यूटन पेट्रोल पंप से डीजल भरवाने के बाद बिना पैसा दिए भाग रहा है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ना चाहा. इस दौरान ASI नरेश शर्मा बोलेरो के सामने आकर गाड़ी को रोकने को कहा, लोकिन बदमाश गाड़ी नहीं रोका और उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. 


बुरी तरह जख्मी हुए ASI नरेश शर्मा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कथित वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसपी विनायक वर्मा ने बताया कि आज सुबह माहुलझिर पुलिस को सूचना मिली कि न्यूटन के पेट्रोल पंप से बोलेरो वाहन चालक ने डीजल डलवा कर बिना पैसे दिए, कर्मचारियों से मारपीट कर फरार हुआ है. इस सूचना के दौरान पुलिस माहुलझिर थाने के सामने चेक पॉइंट पर मौजूद थी.


नशे की हालत में था कार सवार


बता दें कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में चालक पेट्रोल पंप से डीजल भरवाकर बिना पैसे दिए भागने लगा. जिसके बाद इसकी खबर पुलिस को लगी. पुलिस ने चेकपॉइंट बनाकर उसे पकड़ना चाहा, लेकिन चालक पुलिस को देखने के बाद गाड़ी और तेज कर दी और एएसआई के ऊपर चढ़ा दी. जिसके बाद ASI नरेश शर्मा काफी जख्मी हो गई. वहां मौजूद बाकी पुलिसकर्मियों ने उनको अस्पताल ले गए. जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी गाडरवारा का रहने वाला है. जिसका नाम लोकजीत सिंह है. 


पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की माने तो जब चालक ने एएसआई के ऊपर गाड़ी चढ़ाई तब वह नशे की हालत में थे. पुलिस मामले को लेकर काफी सख्त है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. (सचिन पांडे की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: MP High Court: क्या आप कानून से ऊपर हैं? मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को लगाई फटकार