MP Board Exams 2022 Evaluation Begins: मध्य प्रदेश बोर्ड (Madhya Pradesh Board) की दसवीं और बारहवीं (MP Board Class 10th & 12th Evaluation) की कॉपियां जांचने का काम शुरू हो गया है. मूल्यांकन के पहले दिन सामने आया की कुछ पेपर के सवालों में भाषाई गलतियां हैं. इसे देखते हुए अधिकारियों ने इन 6 विषयों में छात्रों को बोनस अंक देने का फैसला किया है. सबसे अधिक गलती मैथ्स के पेपर में बताई जा रही हैं. पहले दिन करीब 1200 कॉपियों का मूल्यांकन 100 से अधिक शिक्षकों द्वारा किया गया. इसी दौरान 6 विषयों के प्रश्न-पत्र में गलतियां पकड़ी गईं और उन्हें सुधारने के लिए छात्रों को बोनस अंक देने का निर्णय लिया गया.

दूसरे राउंड का मूल्यांकन शुरू होगा इस तारीख को –

पहले राउंड में वे कॉपियां चेक हुईं जिनका पेपर 28 फरवरी तक हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार करीब 30 हजार शिक्षक एक करोड़ से ऊपर कॉपियां जांचेंगे. इसमें क्लास दस और बारह के करीब 18 लाख छात्रों की कॉपियां शामिल हैं. पहले राउंड के मूल्यांकन में सबसे अधिक गलतियां एमपीबीएसई (MPBSE) क्लास दस के मैथ्स पेपर में पाई गईं.  

बोर्ड ने इन गलतियों की सूचना सभी केंद्रों को दे दी है और अब दूसरे दौर का मूल्यांकन 15 मार्च 2022 से शुरू होगा.

ऑनलाइन अपलोड होगा रिजल्ट –

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने एमपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 का परिणाम ऑनलाइन अपलोड करने का फैसला लिया है. ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि एमपीबीएसई, बोर्ड परीक्षा 2022 का परिणाम अप्रैल के अंत या मई के पहले सप्ताह में जारी करेगा.

यह भी देखें:

Rajasthan Job Alert: राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2022 को लेकर जारी हुआ ये महत्वपूर्ण नोटिस, आपने पढ़ा क्या? 

Haryana Board Class 9th & 11th Exams: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया क्लास 9 और 11 का परीक्षा शेड्यूल, इस तारीख से शुरू होंगी परीक्षाएं