Jabalpur News:  बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह पर ईओडब्ल्यू (EOW) की कार्रवाई के बाद अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को जानकारी मिली है कि बिशप पीसी सिंह (Bishop P C Singh ) ने 174 बैंक खाते खोल रखे हैं, जिसमें से 48 बैंक खातों में स्कूलों की फीस जमा होती है. बाकी बैंक खाते धार्मिक संस्थाओं, परिवारजनों और अन्य लोगों के नाम पर खोले गए हैं, जिनका पूरा संचालन पीसी सिंह ही करता है.  ईओडब्ल्यू के अधिकारी अब इन बैंक खातों की डिटेल खंगालने में लग गए हैं. खातों की जांच के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट की भी मदद ली जा रही है.


आखिर कैसे होता था 174 बैंक खातों का संचालन
 बिशप पीसी सिंह की नागपुर से हुई गिरफ्तारी के बाद उन्हें जबलपुर लाया गया और यहां ईओडब्ल्यू द्वारा न्यायालय से 4 दिन की रिमांड लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. ईओडब्ल्यू के अधिकारी बिशप की कारगुजारियों के खुलासे से भौंचक हैं. बिशप सिंह की 2 करोड़ की एफडी भी मिली है. इसके साथ ईओडब्ल्यू के अधिकारी जांच कर रहे हैं कि आखिरकार इतने सारे बैंक अकाउंट का संचालन कैसे होता था और इनमें अब तक कितना रुपया आया और गया है? ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र राजपूत के मुताबिक 174 बैंक खातों की डिटेल खंगालने में ईओडब्ल्यू की टीम जुटी है और मामले की हर एंगल से जांच हो रही है.


बिशप पर फर्जीवाड़े, ठगी और धर्मांतरण जैसे गंभीर आरोप
यहां बता दें कि बिशप पीसी सिंह पर अब तक कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. पीसी सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी की देशभर में 100 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हैं. इसमें जमीनों के फर्जीवाड़े, पैसों के लेनदेन में ठगी और धर्मांतरण जैसे गंभीर आरोप भी शामिल हैं. ईओडब्ल्यू की जांच के बाद हो रहे खुलासों से यह मामला और भी ज्यादा गंभीर होता जा रहा है, लिहाजा इस मामले में अब केंद्रीय जांच एजेंसियों ने भी दखल देना शुरू कर दिया है. इनकम टैक्स विभाग के साथ-साथ और भी जांच एजेंसियां बिशप से पूछताछ करने के लिए जुट गई हैं.


यह भी पढ़ें:


Jabalpur News: चार दिनों की EOW की हिरासत में जबलपुर के बिशप, धोखाधड़ी का है आरोप


MP Covid Vaccination: मध्य प्रदेश में 14 सितंबर को चलाया जाएगा वैक्सीनेशन का महा अभियान, सरकार ने की यह तैयारी