Bhupendra Singh on Operation Sindoor: मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार के मंत्रियों और विधायकों के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिए अनर्गल बयानों से फजीहत हुई है. दूसरी तरफ  मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और सागर जिले के खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह का ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिया गया सुझाव सराहा जा रहा है. 

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से अनुरोध किया है कि ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ को शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल कराया जाए. ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता, सूझबूझ और भारतीय सेना के पराक्रम की शौर्यगाथा है. जिसे शैक्षणिक पाठ्यक्रम में वर्णित करने से युवा पीढ़ी में देश भक्ति का संचार होगा. उन्होंने प्रदेश के शिक्षा मंत्री उदयप्रताप सिंह को भी इस संबंध में पत्र लिखा है. 

यह लिखा पत्र मेंपूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री  डॉ. मोहन यादव एवं प्रदेश के शिक्षा मंत्री  उदय प्रताप सिंह को प्रेषित पत्र में लिखा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आतंकवाद को खत्म करने की दिशा में भारतीय सेना को सर्वाधिकार सौंपे. जिसके तहत भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ चलाकर पड़ौसी दुश्मन देश के आतंकी ठिकानों को जिस तरह से नष्ट किया है. उसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता, सूझबूझ और भारतीय सेना के पराक्रम की शौर्यगाथा को मध्य प्रदेश के शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल किये जाने हेतु आपसे आग्रह कर रहा हूं. 

उन्होंने आगे लिखा कि सर्व विदित है कि विगत माह पहलगाम घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी द्वारा अपने वक्तव्य में आतंकवादियों को चुन-चुनकर, ढूंढ-ढूंढकर मिट्टी में मिलाने की घोषणा की गई और उस संकल्प में सभी देशवासियों को साथ लेकर सेना के नेतृत्व में पूर्ण तैयारी और विज़न के साथ ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ चलाया. जिससे पाकिस्तान, उसकी सेना, उसके समर्थक आतंकी संगठन घुटनों के बल आ गये. भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ को रूकवाने के लिए पाकिस्तान गुहार लगाने को विवश हो गया. 

'शौर्यगाथा के रूप में शामिल हो'विधायक ने  लिखा कि जन आकांक्षाओं अनुरूप आगामी शैक्षणिक सत्र से प्रदेश की स्कूलों में ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की ‘शौर्यगाथा को पाठ्यक्रम ’में शामिल किए जाने से आने वाली पीढ़ी सहित वर्तमान पीढ़ी को राष्ट्रप्रेम के प्रति और अधिक जागरूक करने के साथ ही उनको भविष्य के लिए सचेत करने में सहायक होगी. भारतीय सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम के बल पर जिस तरह पाकिस्तानी आतंकवादियों और वहाँ की धोखेबाज सेना को सबक सिखाया है, यह मान. नरेन्द्र मोदी की दृढ़ इच्छा शक्ति और राष्ट्र के लिए उनके सर्वस्व समर्पण का ही परिणाम है. ‘पाठ्यक्रम’ में ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की शौर्यगाथा से हमारी आने वाली पीढ़ी को राष्ट्रनीति के साथ ही सैन्य क्षेत्र में परिस्थितिजन्य उत्पन्न होने वाले वैश्विक व आगामी सैन्य आवश्यकताओं का विज़न और प्रयोगात्मक दिशा भी प्राप्त हो सकेगी.

उन्होंने लिखा, ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की सफलता से सेना की बहादुरी के साथ मान. प्रधानमंत्रीजी द्वारा भविष्य की आवश्यकताओं, संभावनाओं और विज़न के साथ की गई सैन्य तैयारियों के कारण विश्व स्तर पर भारत की ताकत का डंका बज चुका है. हम युद्ध नहीं चाहते लेकिन इस तरह हम अब पूर्व सरकारों की तरह स्वाभिमान व आत्मसम्मान से समझौता नहीं करेंगे. यह संदेश पड़ोसी देशों सहित विश्व को देने में भी हम सक्षम हुए हैं. 

भूपेन्द्र सिंह, पूर्व गृह मंत्री व विधायक खुरई ने नए शैक्षणिक सत्र से ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ में भारतीय सेना की शौर्यगाथा और मान, प्रधानमंत्री की दूर-दृष्टिता पूर्ण नीति से देश को प्राप्त शौर्य-सम्मान का विषय स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल करने का अनुरोध किया.

ये भी पढ़ें: खंडवा में शादी से लौट रही आदिवासी महिला से गैंगरेप, ज्यादा खून बहने से मौत, दो आरोपी गिरफ्तार