Madhya Pradesh Assembly Session: चार दिवसीय मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र का गुरुवार (21 दिसंबर) को अंतिम दिन है. सत्र के अंतिम विपक्ष का खासा मुखर नजर आ रहा है. लाडली बहना योजना को लेकर सदन में जमकर हंगामा हो रहा है. विपक्ष का सवाल है कि पूर्ववर्ती शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना जारी रहेगी या नहीं? इस सवाल का जवाब देते हुए विधायक कैलाश विजयवर्गीय का दावा है कि हर गारंटी हर हाल में पूरी होगी.


सत्र के अंतिम दिन कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने सदन में सवाल करते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री से यह जवाब चाहता हूं कि लाडली बहना योजना आगे चलेगी या नहीं? इस योजना के हितग्राहियों को महीने में दी जाने वाली राशि दी जाएगी या नहीं, मुख्यमंत्री स्पष्ट करें. कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के सवालों का जवाब देते हुए बीजेपी विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र, संकल्प पत्र नहीं पीएम मोदी की गारंटी है. यह गारंटी हर हाल में पूरी होगी. 


कुश्ती में माहिर है सीएम मोहनद यादव
बीजेपी विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह विधानसभा बहुत बलिष्ठ और गरिष्ठ है. सीएम मोहन यादव में कई विशेषताएं हैं, वह यादव हैं, कुश्ती में माहिर हैं. कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष हैं, तलवार चलाने में माहिर हैं और पढ़ाई में सबसे आगे हैं. इंदौर के मिल मजदूरों के भुगतान को लेकर सीएम मोहन यादव ने बड़ा फैसला लिया है. 


कांग्रेस विधायक ने जताई नाराजगी
प्रदेश विधानसभा सत्र के आखिरी दिन कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत काफी नाराज नजर आए. उन्होंने कहा कि विधानसभा की जानकारी नहीं मिलती है. रामनिवास रावत ने कहा कि सवाल लगाने पर जवाब दिया जाता है कि जानकारी एकत्र की जा रही है, इस पर रोक लगाई जानी चाहिए. जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए ताकि समय पर सवालों के जवाब आ सकें.


ये भी पढ़ें":


New Year 2024: मध्य प्रदेश में नए साल जश्न मनाना है तो जाएं हनुमंतिया टापू, पानी की लहरों के बीच इन एक्टिविटी का उठाएं मजा