MP Elections 2023: छतरपुर से भोपाल के मुख्यमंत्री निवास तक पदयात्रा कर 400 किलोमीटर चलकर पहुंची विमलाबाई से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने उनके घर जाने का वादा भी किया. विमलाबाई लाडली बहन योजना लागू करने पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करने के लिए इतनी दूरी पैदल चलकर भोपाल पहुंची थीं.


कहां से और क्यों आई विमलाबाई


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में यह दावा किया गया है कि छतरपुर की रहने वाली विमला बाई 400 किलोमीटर पैदल चलकर अपने पति के साथ मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचीं. रक्षाबंधन पर्व पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विमला बाई से मुलाकात की. इस दौरान विमल बाई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राखी भी बांधी.जब मुख्यमंत्री ने विमलाबाई बातचीत करते हुए पूछा कि वह छतरपुर से पैदल भोपाल तक सफर तय करते हुए क्यों पहुंची हैं? मुख्यमंत्री ने यह कहा कि वे खुद उनके आमंत्रण पर छतरपुर आ जाते.इसके बाद विमला बाई ने जवाब दिया कि लाडली बहन योजना के जरिए उन्हें लाभ पहुंच रहा है.इसी का आभार प्रकट करने के लिए पैदल मुख्यमंत्री निवास पर पहुंची हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर दौरे के दौरान विमला बाई के घर जाने का वादा भी किया है.






सरकार पर विपक्ष ने साधा निशाना 


इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने यह आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार कई सालों से सत्ता में काबिज है. लेकिन विधानसभा चुनाव के दो-तीन महीने पहले लोगों को कई तरह की योजना बनाकर लाभ पहुंचाने की कोशिश और वादे किए जा रहे हैं.उन्होंने अभी कहा कि कांग्रेस केवल वादा नहीं करती है बल्कि वादों को पूरा भी करती है. लेकिन बीजेपी केवल चुनाव जीतने की रणनीति के तहत ही काम करती है.दिग्विजय सिंह ने लाडली बहन योजना को भी चुनावी रणनीति का हिस्सा बताया है. 


ये भी पढ़ें


MP Election 2023: अब 11 सितंबर तक जुड़वायें जा सकेंगे मतदाता सूची में नाम, निर्वाचन आयोग ने आगे बढाई तारीख