MP Elections 2023: बीजेपी की राजनीति में उम्रदराज नेताओं को सक्रिय राजनीति से दरकिनार करने की कवायद चलती रहती है. मध्य प्रदेश में अनेक दिग्गज घर बैठा दिए गए. अब चार महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में कई वरिष्ठ नेताओं को टिकट काटने की चर्चा हैं.


इसी बीच मध्य प्रदेश के सबसे सीनियर और पीडब्ल्यूडी मंत्री और सागर जिले की रहली विधानसभा (Rehli Assembly constituency ) से लगातार आठ बार के विधायक गोपाल भार्गव ने चुनावी ऐलान कर चौंका दिया है. मंत्री ने बोला कि गुरु का आदेश है अभी तीन चुनाव और लड़ना है और आगे बढ़ना है. मंत्री भार्गव कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में नेता प्रतिपक्ष रहे हैं. 


मंत्री भार्गव ने कल बुधवार (19 जुलाई) को रहली के ग्राम पाटई में सड़क निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा ''गुरु ने भगवान के दर्शन करवाए. सद्गुरु की बात के लिए कौन टाल सकता है. आप रिकॉर्ड कर लेना मेरे भाइयों. गुरु का आदेश है कि गोपाल तुम्हें तीन चुनाव और लड़ना हैं और आगे बढ़ना है. इसके लिए गोपाल तुम चुनाव लड़ते रहना. जनता का भला करते रहना, कल्याण करते रहना. न किसी की बुराई करना और न किसी की निंदा करना. तुम्हारी कोई कितनी भी बुराई करें, निंदा करें. लेकिन तुम्हें किसी की निंदा नहीं करना है.''



जनता मेरी एटीएम


मंत्री गोपाल भार्गव ने क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद को बैंक एटीएम बताया. उन्होंने कहा कि मेरी यही इच्छा है कि रहली विधानसभा क्षेत्र के निर्माण कार्य इस प्रकार से हो कि मेरे जाने के बाद भी क्षेत्रवासी कहे कि विधायक एवं मंत्री गोपाल भार्गव के द्वारा यह निर्माण कार्य कराया गया था. उन्होंने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र के नागरिक मेरे बैंक एटीएम है. जिनके आर्शीवाद रूपी एटीएम का उपयोग करता हूं. उन्होंने कहा कि उनका आशीर्वाद मेरे कर्मों पर आधारित है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के रूप में कार्य कर रही है.


भार्गव के समक्ष कोई चुनौती नहीं


इसका वीडियो सामने आते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेजी बढ़ गई. राजनेतिक हल्कों में यह चर्चा है कि मौजूदा समय मंत्री गोपाल भार्गव को चुनाव हराने वाले कोई नही है. कांग्रेस पिछले आठ विधानसभा चुनावों में कई तरह के प्रयोग कर चुकी है, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.  हालांकि मंत्री भार्गव अपनी जीत का श्रेय कामों को देते है.


गोपाल भार्गव सिर्फ रहली विधानसभा क्षेत्र में 21 हजार लड़कियों के विवाह सामूहिक कन्यादान कार्यक्रम के जरिए कर चुके हैं. भार्गव ने ही किसी जनप्रतिनिधि के रूप में सबसे पहले इसकी शुरुआत की थी. बाद में मध्य प्रदेश सरकार और अन्य राज्यों में इसकी सरकारी शुरुआत हुई. रहली क्षेत्र सबसे विकसित और समृद्ध क्षेत्रों में गिना जाता है. अपनी बेबाक और विवादित कार्यशैली से भी हमेशा चर्चाओं में रहते है.


सागर से विनोद आर्य की रिपोर्ट


ये भी पढ़ें: MP Weather Today: मध्य प्रदेश के इन 15 जिलों में आज भी भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट