Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने शनिवार (4 नवंबर) भोपाल में पत्रकार वार्ता आयोजित कर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वीडी शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की जो गारंटी है वो भ्रष्टाचार की गारंटी है.
वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, ''छत्तीसगढ़ में जो हुआ है उसके आधार पर हम कह सकते हैं कि कांग्रेस हाथ भ्रष्टाचारियों और सटोरियों के साथ है. इस स्कैंडल को बघेल सरकार का समर्थन प्राप्त था, जिसके कारण छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने आज तक सही से इसकी जांच नहीं की.'' उन्होंने कहा ''जब ईडी ने इसकी जांच की तब ये खुलासा हुआ कि कांग्रेस की बघेल सरकार का साईड बिजनेस ही बेटिंग है. भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के विकास को बेटिंग पर डाल दिया.''
'सत्ता में रहकर सीएम खेल रहे हैं सट्टे का खेल'बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सत्ता में रहकर सट्टा का बड़ा खेल खेलते रहे हैं. सत्ता में रहते हुए सट्टा कारोबार में रहना छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से संबंधित कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. ईडी की जांच में यह खुलासा हुआ है कि बेटिंग ऐप के प्रोमोटर्स ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को नियमित भुगतान किया. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अब तक कुल 508 करोड़ रुपए का भुगतान किया. ये जो सटोरिये हैं, जिन्हें इसके अंतर्गत पकड़ा है. उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि छत्तीसगढ़ के सीएम को 508 करोड़ दिए गए हैं.
'यूएई से भेजा गया सत्तारुढ़ पार्टी को कैश'वीडी शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महावीर ऐप के प्रमोटरों द्वारा बड़ी मात्रा में नगदी ले जाई जा रही है. ईडी ने होटल ट्राइटन और अन्य स्थान पर तलाशी ली. उन्होंने कहा, ''छत्तीसगढ़ में सत्तारुढ़ पार्टी को बड़ी मात्रा में नगदी पहुंचाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात से भेजे गया कैश कुरियर असीमदास को रिटर्न किया गया. ईडी ने 5 करोड़ 39 लाख की नगद राशि असमीदास की कार से बरामद किया गया.'' वीडी शर्मा ने कहा, ''असीमदास ने स्वीकार किया कि जब्त की गई राशि महादेव ऐप प्रमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ चुनाव में आगामी खर्चों के लिए भेजी है. एक राजनेता छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को देने की व्यवस्था की गई है. ईडी ने असीमदास को गिरफ्तार किया है.''
सीएम बघेल से वीडी शर्मा ने पूछे ये सवालप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से सवाल किया है कि क्या यह सत्य है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं को शुभम सोनी के माध्यम से असीमदास पैसा पहुंचाते थे? क्या यह सत्य है कि असीमदास को एक वॉयस मैसेज के माध्यम से यह संदेश दिया कि वे रायपुर जाए और सीएम भूपेश बघेल को चुनाव खर्च के लिए पैसा दें?
ये भी पढ़ें: MP Elections 2023: मल्लिकार्जुन खरगे का हमला, कहा- 'कितने मोदी-शाह आ जाएं, बीजेपी किसी हालत में...'