MP Elections 2023: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की मध्य प्रदेश में निकाली जाने वाली 'जन आशीर्वाद यात्रा' को हरी झंडी दिखाने वाले वीवीआईपी नेताओं के प्रोग्राम में फेरबदल हुआ है. अगले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी की तीन सितंबर से शुरू होने वाली जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज विंध्य क्षेत्र के चित्रकूट से अब राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) करेंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) सभी पांच जन आशीर्वाद यात्राओं में आधे दिन के लिए शामिल होंगे. इन यात्राओं का समापन 25 सितंबर को राजधानी भोपाल में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narednra Modi) की मौजूदगी में कार्यकर्ता महाकुंभ से होगा.


नितिन गडकरी का भी नाम जुड़ा


यहां बताते चलें कि पूर्व में तय कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को तीन सितंबर को चित्रकूट से 'जन आशीर्वाद यात्रा' को हरी झंडी दिखानी थी, लेकिन किसी वजह से उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया है. गृह मंत्री अमित शाह अब पांच सितंबर को मंडला से महाकौशल क्षेत्र और श्योपुर से ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की यात्राओं का शुभारंभ करेंगे.


यात्राओं को फ्लैग ऑफ करने वाले नेताओं में अब केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का नाम भी जुड़ गया है.गडकरी छह सितंबर को खंडवा से निमाड़ क्षेत्र की यात्रा का आगाज कराएंगे. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अब चार सिंतबर को नीमच से मालवा क्षेत्र की यात्रा शुरू कराएंगे. यहां बताते चलें कि बीजेपी की पांचों जन आशीर्वाद यात्राएं प्रदेश में 10 हजार 643 किमी की दूरी तय करेंगी.इस दौरान 230 विधानसभा सीटों में 678 रथ सभाएं और 211 बड़ी सभाएं होंगी.


विंध्य-बुंदेलखंड की जन आशीर्वाद यात्रा


जन आशीर्वाद यात्रा की शरुआत तीन सिंतबर को चित्रकूट में कामतानाथ मंदिर में पूजन के बाद होगी.यहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा हरी झंडी दिखाकर यात्रा शुरू करेंगे.


महाकौशल की जन अशीर्वाद यात्रा


38 विधानसभा सीटों वाले महाकोशल इलाके में जन आशीर्वाद यात्रा को पांच सितंबर को मंडला से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुरू करेंगे.यह यात्रा जबलपुर होते हुए भोपाल पहुंचेगी.सांसद उदयप्रताप सिंह संयोजक और अभिलाष पांडेय सहसंयोजक होंगे.महाकौशल की जन आशीर्वाद यात्रा 10 जिलों की 45 सीटों से गुजरेगी.इस दौरान 56 मंच सभाएं, 335 रथ सभाएं और 47 स्वागत सभाएं होगी. इस यात्रा का 18 दिन में 2303 किमी का सफर होगा.यात्रा 24 सितंबर को भोपाल पहुंचेगी.


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के मुताबिक पार्टी ने पांच जन आशीर्वाद यात्राओं की रचना की है.पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर को इन पांचों यात्राओं का समागम भोपाल में होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ में होगा. शर्मा के मुताबिक इसमें 10 लाख कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे. भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.


ये भी पढ़ें


MP Election 2023: कांग्रेस ने जारी किए वायरल लेटर, शिवराज सरकार पर लगाए '50 फीसदी कमीशन' के आरोप