MP Assembly Elections 2023: विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस कर कदम रख रही है. कांग्रेस ने अपने चार प्रत्याशियों को बदल दिया है. इनमें मालवांचल के दो प्रत्याशी शामिल है. बड़नगर और जावरा विधानसभा सीट के प्रत्याशियों को बदलकर कांग्रेस ने एक बड़ी रणनीति के तहत कदम आगे बढ़ाया है. इन दोनों सीट पर भी पार्टी जीत का दावा कर रही है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश में चार विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों को बदल गया है. इनमें पिपरिया, सुमावली, जावरा और बड़नगर विधानसभा सीट शामिल है. उन्होंने यह भी बताया कि मालवा की दो सीट पर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने प्रत्याशी बदलने का फैसला लेकर पार्टी को और भी मजबूत प्रत्याशी दिया है.
मुरली मोरवाल को फिर मौका दिया गयाउन्होंने बताया कि बड़नगर विधानसभा सीट से पहले विधायक मुरली मोरवाल का टिकट काटकर राजेंद्र सिंह सोलंकी को टिकट दिया गया था. बाद में अब एक बार फिर विधायक मुरली मोरवाल को मौका दिया गया है. इसी प्रकार जावरा विधानसभा सीट से हिम्मत श्रीमाल का टिकट वापस लेकर वीरेंद्र सिंह सोलंकी को मैदान में उतारा गया है. मालवा की इन दो विधानसभा सीटों पर पार्टी ने काफी सोची समझी रणनीति के तहत प्रत्याशियों को मौका दिया है.
प्रजापति और ठाकुर समाज हो रहा था नाराजविधायक मुरली मोरवाल का टिकट कटने के बाद उन्होंने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी थी कि यदि प्रजापति समाज को टिकट नहीं दिया गया तो मध्य प्रदेश की 15 विधानसभा सीटों पर नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसी प्रकार जावरा में करणी सेना परिवार के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसी स्थिति में ठाकुर समाज को साधने के लिए वीरेंद्र सिंह सोलंकी को मैदान में उतारा गया है. बड़नगरसे राजेंद्र सोलंकी का टिकट काटने पर जावरा से वीरेंद्र सोलंकी को टिकट दिया गया है. इस प्रकार कांग्रेस ने टिकट बदलने के साथ ही प्रजापति और ठाकुर समाज को साधने का प्रयास किया है.
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh Elections 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने चार सीटों पर उम्मीदवार बदले, यहां देखें पूरी लिस्ट