MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अब प्रचार प्रसार अभियान की शुरुआत तेज हो गई है. बीजेपी से जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरी मुस्तैदी से जुट गए हैं, तो वहीं कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी सभाओं को संबोधित कर कांग्रेस के समर्थन में वोट करने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने गृह जिले सीहोर की इछावर विधानसभा पहुंच रहे हैं.

इछावर नगर से 10 किलोमीटर दूर ग्राम दिवड़िया में सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा का आयोजन रखा गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान यहां दोपहर तीन बजे पहुंचकर सभा को संबोधित कर बीजेपी प्रत्याशी करण सिंह वर्मा के समर्थन में जनता से अपील करेंगे. इछावर विधानसभा क्षेत्र में होने जा रही सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा के लिए बड़ा सा डोम नहीं लगाया गया है, बल्कि क्षेत्र में नुक्ता-रसोई में लगने वाले टेंट जैसे ही टेंट को सभा के लिए लगा दिया गया है. इस टेंट में खड़े होकर सीएम शिवराज सिंह चौहान सभा को संबोधित करेंगे.

मिथक के चलते नहीं आ रहे इछावर

बता दें इछावर से जुड़े मिथक की वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इछावर नगर में नहीं जा रहे हैं, बल्कि वो इछावर नगर से 10 किलोमीटर दूर ग्राम दिवड़िया में सभा को संबोधित कर चले जाएंगे. इछावर नगर के साथ मिथक जुड़ा हुआ है कि जो भी मुख्यमंत्री यहां आता हैं, फिर वह दोबारा मुख्यमंत्री के पद पर नहीं रह पाता है. यही कारण है शिवराज सिंह चौहान अपने साढ़े 16 साल के कार्यकाल के दौरान एक बार भी इछावर नगर में नहीं आए हैं.

9वीं बार प्रत्याशी बने करण सिंह

सीहोर जिले की इछावर विधानसभा के लिए बीजेपी ने वर्तमान विधायक करण सिंह वर्मा को ही प्रत्याशी बनाया है. करण सिंह वर्मा को इछावर विधानसभा से 9वीं बार टिकट मिला है, जबकि उनके विरुद्ध कांग्रेस से शैलेन्द्र पटेल मैदान में हैं. कांग्रेस ने भी शैलेन्द्र पटेल को तीसरी बार टिकट दिया है. इससे पहले शैलेन्द्र पटेल ने 2013 में बीजेपी प्रत्याशी करण सिंह वर्मा को हरा दिया था. हालांकि 2018 में शैलेन्द्र पटेल बीजेपी प्रत्याशी करण सिंह वर्मा से चुनाव हार गए थे. अब दोनों ही दलों द्वारा करण सिंह वर्मा और शैलेन्द्र पटेल को पुन: प्रत्याशी बनाया है.

MP Election 2023: MP में बड़ा खेला करने को AAP तैयार, मेयर रानी अग्रवाल को बनाया सिंगरौली से उम्मीदवार