MP Assembly Election Results 2023: मध्यप्रदेश का सबसे हाईप्रोफाइल जिला सीहोर की चारों ही विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा हो गया है. सीहोर जिला हाईप्रोफाइल इसलिए क्योंकि यह सीएम शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला है. जिले की चारों ही विधानसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों की जीत में उनकी पत्नियां भी असली शिल्पकार साबित हुईं हैं. बुधनी विधानसभा सीट पर प्रचार के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान एक दिन भी नहीं पहुंचे, जबकि उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान ने यहां प्रचार का जिम्मा संभाला. इसी तरह सीहोर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रहे सुदेश राय की पत्नी अरुणा राय प्रचार प्रसार के दौरान विधानसभा क्षेत्र के एक-एक गांव पहुंची और पति सुदेश राय के लिए वोट की अपील की.


दरअसल बुधनी विधानसभा सीट से प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chouhan) चौहान बीजेपी प्रत्याशी थे. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा सीट से पांचवीं बार जीत दर्ज की है. जबकि एक बार पहले भी वे सीएम रहने के पहले बुधनी विधानसभा सीट से जीत दर्ज कर चुके हैं. इस तरह सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट से 6 बार विधायक चुने गए. इधर सीहोर विधानसभा सीट की बात करें तो सुदेश राय ने जीत की हैट्रिक लगाई है. 2013 के चुनाव में सुदेश राय निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीते थे, जबकि 2018 और 2023 का चुनाव वे बीजेपी से जीते हैं. दोनों ही प्रत्याशियों के परिजनों ने भी प्रचार प्रसार के दौरान बहुत मेहनत की थी. 


किसने संभाला बुधनी-सीहोर में प्रचार का जिम्मा


सीएम शिवराज सिंह चौहान वादे के अनुसार नामांकन जमा करने के बाद प्रचार प्रसार के लिए बुधनी विधानसभा नहीं पहुंचे, जबकि उन्होंने पूरे प्रदेश भर में 165 सभाएं की. बुधनी में उनके प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान और पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान सहित कार्यकर्ताओं ने संभाली. इसी तरह सीहोर विधानसभा में विधायक सुदेश राय के प्रचार प्रसार के लिए पत्नी अरुणा राय और भाई समाजसेवी अखिलेश राय ने जी तोड़ मेहनत की. अखिलेश राय ने जहां सीहोर शहर में प्रचार का जिम्मा संभाला तो वहीं अरुणा राय ने इस दौरान विधानसभा के एक-एक गांव पहुंचकर पति सुदेश राय के लिए प्रचार प्रसार कर वोट की अपील की. 


बुधनी विधानसभा के मतों की गणना भी सीहोर जिला मुख्यालय पर महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में ही हुई. बुदनी से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी जीत दर्ज की. उनकी जीत का प्रमाण पत्र पत्नी साधना सिंह चौहान, पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान और बीजेपी (BJP) जिलाध्यक्ष रवि मालवीय के तरफ से लिया गया.


ये भी पढ़ें: MP Election Result 2023: इंदौर में चला कैलाश विजयवर्गीय का जादू, सभी 9 सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ