MP Assembly Election 2023: इंदौर (Indore) में चुनावी मतगणना के दौरान किसी प्रकार की सुरक्षा चूक न हो, इसके लिए करीब एक हजार जवान मतगणना स्थल पर तैनात रहेंगे. इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर इंदौर पुलिस की और से इलेक्शन कमीशन के निर्देशों के अनुसार, त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. यहां बाहरी सुरक्षा के रूप में स्ट्रांग रूम से लेकर काउंटिंग टेबल तक की व्यवस्था की गई है. इसमें सिर्फ पास के आधार पर एंट्री होगी.


इंदौर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जिन अधिकारियों- कर्मचारियों और मतगणना अभिकर्ताओं को पास मिले हैं, केवल उन्हें ही एंट्री दी जाएगी. यहां तक की पुलिस कर्मियों को भी निर्देश दिया गया कि वो बिना पास या बिना ड्यूटी के मतगणना स्थल पर उपस्थित ना रहें. इसके साथ ही मोबाइल फोन के उपयोग पर सख्ती रहेगी. सिर्फ जो अधिकृत अधिकारी हैं, जिसमें आरओ और एआरओ वगैरह शामिल हैं, उन्हीं के पास मोबाइल फोन रहेगा. इसकी भी अलग से व्यवस्था की गई है. 


इंदौर पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त शहर की सुरक्षा को देखते हुए पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही बेहद सख्ती के साथ इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि जो अधिकृत व्यक्ति है, वही उस स्थल पर जा सके जहां का उसको पास मिला है. सिक्योरिटी फोर्सज की बात करें तो इसमें अंदर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीपीएमएफ, एसएएफ और डीएफ को लगाया गया है.  विजय जुलूस के बारे में भी पहले से आकलन करने का निर्देश दिया गया है.  साथ ही कहा गया है किकिसी हारे हुए प्रत्याशी के घर के सामने या उनके मोहल्लों में  जुलूस न निकाला जाए.


अक्सर चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों में गुस्सा या खुशी का रिएक्शन आता है. वहीं जब रुझान आने के शुरुआत के समय बाहरी भीड़ मतगणना स्थल पर रहती है, लेकिन अंदर नहीं आ पाती. लोग जगह-जगह पर खड़े रहते हैं. वहां पर भी कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए अधिकारी कर्मचारियों को तैनात किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त शहर में भी कोई रिएक्शन जो संभावित रहेगा, उसका पूर्वकालन करके वहां पर पेट्रोलिंग की जा रही है. पूरी व्यवस्था में लगभग 1000 पुलिस के जवान लगाए गए हैं.


MP Election 2023: चुनाव के नतीजों को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा दावा, बोले- 'बस 24 घंटे इंतजार करिए...'


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply