MP Election 2023: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chindwara) से भोपाल (Bhopal) पहुंचे पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की. इस दौरान कमलनाथ ने वीडी शर्मा (VD Sharma) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 3 तारीख ज्यादा दूर नहीं है, देख लेंगे कौन क्लीन बोल्ड हुआ और कौन रनआउट होता है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले शिवराज सिंह की तारीफ करते नहीं थकते थे, अब चेहरा भी नहीं बना रहे हैं. मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने में शरमा रहे हैं. 


कमलनाथ ने आगे कहा कि सीएम के नाम पर कहते हैं कि हम चुनाव के बाद तय करेंगे. वहीं शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि वह कलाकार हैं, एक्टिंग करने मुंबई जाएंगे. कमलनाथ ने आगे कहा, बीजेपी के पास पैसा और प्रशासन ही बचा हैं. कल पूरे दिन शराब बांटी और पैसा बांटा है. इंदौर-1 में थाने में झगड़ा फसाद किया. उन्होंने कहा कि वहां प्रशासन बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा है. 


वीडी शर्मा ने क्या कहा था?
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भोपाल के मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि छिंदवाड़ा से कमलनाथ और राघौगढ़ से दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह भी क्लीन बोल्ड हो रहे हैं, इसलिए वह घबराकर भाग रहे हैं. दिमनी में फायरिंग पर वीडी शर्मा ने कहा था कि कांग्रेस इस समय अपनी मूल आपराधिका प्रवृत्ति पर उतर आई है. हार की खीज के कारण कांग्रेस जगह-जगह गुंडागर्दी का प्रयास कर रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के इस बयान पर ही कमलनाथ ने पलटवार किया है.



MP Election 2023: 'मुझे पूरे प्रदेश पर भरोसा है, मैं शिवराज नहीं हूं कि...', जानें वोटिंग से पहले क्या बोले कमलनाथ