MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुदनी विधानसभा सीट सबसे हॉट होती है. सीएम शिवराज की सीट होने की वजह से इस सीट पर सबकी नजर होती है. बीते 20 सालों से यह सीट बीजेपी का गढ़ है. इस बार भी बीजेपी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को ही प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने इस सीट से अभिनेता विक्रम मस्ताल को उम्मीदवार बनाया है, जबकि इस बार तो यह सीट और भी ज्यादा हॉट हो गई है, क्योंकि सपा ने यहां से मिर्ची बाबा को अपना उम्मीदवार बना लिया है. कुल मिलाकर अब इस सीट पर नेता-अभिनेता और संत की भिड़ंत होने जा रही है. नामांकन जमा करने के आखिरी दिन 30 अक्टूबर को इस सीट से यह तीनों ही अपना नामांकन जमा करने जा रहे हैं.

बता दें बुधनी विधानसभा सीट पिछले 20 सालों से बीजेपी का गढ़ बनी है. बीते चार बार से सीएम शिवराज सिंह चौहान यहां से प्रत्याशी बनते आ रहे हैं और रिकार्ड मतों से जीत दर्ज कर रहे हैं. इस सीट को अपने कब्जे में लेने के लिए कांग्रेस भरपूर प्रयास कर रही, लेकिन कामयाब नहीं हो सकी है, जबकि बीते चुनाव में तो कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव को मैदान में उतारा था, बावजूद कांग्रेस कामयाब नहीं हो सकी. इस बार कांग्रेस ने सीएम शिवराज के अभिनेता विक्रम मस्ताल को प्रत्याशी बनाया है. 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दिए थे संकेतमिर्ची बाबा के चुनाव लड़ने को लेकर बीते दिनों समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने संकेत दिए थे. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मिर्ची बाबा के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें विशेष सीट से चुनाव लड़ने की शुभकामनाएं दी थी. अखिलेश यादव की इस बधाई के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि मिर्ची बाबा बुधनी में सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने चुनावी मैदान में उतार सकते हैं. इन कयासों पर अब विराम लग गया है. कल 30 अक्टूबर को मिर्ची बाबा बुधनी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर रहे हैं.  

सीएम शिवराज पर हमलावर संतबता दें जेल से रिहा होने के बाद मिर्ची बाबा लगातार सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हमलावर रहे हैं. जेल से छूटने के बाद ही बाबा ने भोपाल में अपना मुंडन कराया और मीडिया से बातचीत में सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ आक्रोश व्यक्त था. उनके इस आक्रोश को देखते ही कयास लगाए जा रहे हैं मिर्ची बाबा बुधनी विधानसभा से सीएम शिवराज के सामने चुनाव लड़ सकते हैं और अब वे चुनाव लड़ने जा रहे हैं. बता दें बुदनी से एक और संत विजय नंदन भी सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. 

अभिनेता विक्रम भी करेंगे नामांकन जमाइधर सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने कांग्रेस ने अभिनेता व रामानंद सागर की रामायण सीरियल में हनुमान जी का रोल अदा करने वाले विक्रम मस्ताल को अपना प्रत्याशी बनाया है. प्रत्याशी बनने के बाद से ही विक्रम मस्ताल क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं. कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल भी 30 अक्टूबर को बुधनी विधानसभा से अपना नामांकन फार्म जमा करने जा रहे हैं.