MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले नई योजनाओं की झड़ी लग गई है भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही अपने मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए कई बड़ी योजनाओं का ऐलान कर रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर एमपी में कई मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा की है, जबकि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के हर परिवार को 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिए जाने की भी घोषणा कर दी है.


मध्य प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. इसी के चलते मतदाताओं को लुभाने के लिए रोज नहीं योजनाएं और वादे किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य को लेकर कई वादे किए हैं. बीजेपी सरकार प्रदेश में 2 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाकर गरीबों का 5,00,000 रुपये तक का मुक्त इलाज करने का दावा कर रही है. दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आयुष्मान कार्ड का तोड़ निकलते हुए एमपी के हर परिवार को 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने का बड़ा वादा किया है.


कमलनाथ सरकार बनते ही कई बड़ी सौगात देने वाली है
इसके अलावा हर साल 5 नए जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की भी घोषणा की गई है. इसी तरह हर परिवार को 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा दिए जाने का भी ऐलान कांग्रेस की ओर से कर दिया गया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा ने बताया कि उक्त सभी घोषणाएं प्रश्न पत्र में शामिल की गई है. मध्य प्रदेश के लोगों को कमलनाथ सरकार बनते ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई बड़ी योजनाओं की सौगात देने वाली है.


दवा की दुकान खुलेगी सरकार
कांग्रेस ने वादा किया है कि यदि मध्य प्रदेश में उनकी सरकार बनेगी तो सरकारी दवा की दुकान खोली जाएगी, जिस पर 70% कम दरों पर दवाएं उपलब्ध रहेगी. कोरोना के बाद स्वास्थ्य को लेकर भी मध्य प्रदेश मतदाता स्वास्थ्य संबंधी घोषणाओं पर नजर रख रहे हैं. इसी वजह से स्वास्थ्य को लेकर भी लगातार राजनीतिक दल वादे कर रहे हैं. कांग्रेस ने एक और महत्वपूर्ण वादा किया है कि एमपी में एंबुलेंस की संख्या बढ़ाई जाएगी. 


हर विधानसभा में खोले जाएंगे अस्पताल
कांग्रेस ने एक और महत्वपूर्ण वादा करते हुए लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित करने का प्रयास किया है. मध्य प्रदेश की हर विधानसभा में 50 बेड का आधुनिक अस्पताल खोला जाएगा. इस प्रकार मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर 230 अस्पताल खोले जाएंगे, जिनकी क्षमता 50 बेड की रहेगी. इसे मॉडल रूप दिया जाएगा. 


कमलनाथ के वादों को मध्य प्रदेश की जनता खूब जानती- बीजेपी
शिवराज सरकार के कृषि कल्याण मंत्री कमल पटेल के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के वादों को मध्य प्रदेश की जनता अच्छी तरह जानती है. 15 महीने की सरकार में मध्य प्रदेश में एक भी वचन को पार्टी ने पूरा नहीं किया था.  किसानों का कर्ज माफी, बेरोजगारों को भत्ता आदि ऐसी योजनाएं हैं जिसके जरिए मतदाताओं को छला गया था, इसलिए इस बार मतदाता कांग्रेस के छलावे में आने वाले नहीं है.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: कांग्रेस के करोड़पति प्रत्याशी में शुमार चाचा-भतीजे ने किया नामांकन, 200 करोड़ के मालिक हैं लक्ष्मण सिंह