MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. कांग्रेस के इंदौर-1 से विधायक और आगामी चुनाव में संभावित प्रत्याशी संजय शुक्ला ने, यहां बीजेपी उम्मीदवार और राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, ''कैलाश विजयवर्गीय और उनके गुंडे नोट देकर विधानसभा चुनावों में वोट खरीदेंगे. कैलाश विजयवर्गीय कहते हैं कि वे मजदूर के बेटे हैं तो मजदूर के बेटे के पास अरबों की दौलत कहां से आई?'' 

इंदौर-1 से कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा, ''मेरी विधानसभा में चुनाव प्रचार में गुंडो के होर्डिंग लगाए जा रहे हैं. विजयवर्गीय के गुंडे नोट देकर वोट खरीदेंगे.'' उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय को लेकर कहा कि उन्होने पचास हजार रुपये की बात कह कर मेरी विधानसभा के मतदाताओं का अपमान किया है. मध्य प्रदेश में बढ़ती चुनावी सरगर्मियों के बीच जल्द ही आचार संहिता लग सकती है. शनिवार (7 अक्टूबर) को मीडिया से बात करते हुए विधायक संजय शुक्ला ने बीजेपी नेता कैलाश विजवर्गीय पर जमकर हमला बोला. 

''नहीं मिली जया किशोरी के कथा की अनुमति''कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला एक कथा करवाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिल रही है. इंदौर-1 की इसी सीट से कैलाश विजवर्गीय विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार हैं.  कथा की अनुमति नहीं मिलने से नाराज संजय शुक्ला ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और अफसरों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा, ''हैरत की बात है कि पूरे इंदौर शहर को पता है कि संजय शुक्ला जया किशोरी की कथा करवाने वाले हैं, इंदौर के पुलिस अफसर और प्रशासन इस बात से अचेत है, जबकि सभी को सूचना दी जा चुकी है.'' इससे खिन्न विधायक संजय शुक्ला शनिवार (7 अक्टूबर) को पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर के ऑफिस जा पहुंचे. 

''मेरी विधानसभा में लगे गुंडों के होर्डिंग''बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा, ''मेरे क्षेत्र में सरेआम गुंडों के होर्डिंग लग रहे हैं. मेरा विधानसभा मेरा परिवार है और विजयवर्गीय नोट से वोट खरीदेंगे जो हम होने नही देंगे.'' उन्होंने कहा, ''मैंने पांच साल विधानसभा में सेवा किया है. कैलाश विजयवर्गीय को मेरी जनता जवाब देगी.'' शुक्ला ने कहा कि ''मैं कोरोना काल में मरने से नहीं डरा. वह 51 हजार तो क्या एक लाख रूपये देंगे तो भी जनता नहीं बिकेगी.''

''मेरी है मेरे पिता की संपत्ति'' कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि संजय शुक्ला के पास कमाई उनके पिता की है. इस पर पलटवार करते हुए विधायक संजय शुक्ला ने कहा, ''मेरे पिता की संपत्ति मेरी है और उसे धर्म के काम में लगाई है. मेरे पास पाप की कमाई नहीं है.' कांग्रेस विधायक ने कैलाश विजयवर्गीय से पूछा कि आप तो मजदूर के बेटे थे, फिर अरबों रुपये कहां से आए? उन्होंने कहा ''विजयवर्गीय अलग अलग रूप धारण करते हैं और चुनाव में भी ऐसा ही दिख रहा है, वे जनता को बेवकूफ बना रहे हैं.'' 

ये भी पढ़ें: MP news: एस्मा लागू किए जाने के बाद भी बिजली कंपनियों के कर्मचारियों की हड़ताल जारी, क्या कहते हैं बिजली विभाग के अधिकारी?