MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने अपनी चुनावी तैयारी तेज कर दी है. इसी कड़ी में पार्टी 19 सितंबर से जन आक्रोश यात्रा की शुरुआत होगी. कांग्रेस ग्यारह हजार किलोमीटर की सात यात्राएं निकालेगी. मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने इसकी जानकारी दी.


ये है यात्रा का मकसद
भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रणदीप सुरजेवाला ने कहा हमारा लक्ष्य है शिवराज सरकार के खिलाफ फैले आक्रोश को उजागर करना और सरकार को उखाड़ फेंकना. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इंडिया अलायंस की रैली अभी फाइनल नहीं हुई.


शिवराज सरकार को घेरा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुरजेवाला ने कहा, "18 सालों की प्रदेश की बदहाली का असंतोष अब जन आक्रोश में बदल चुका है. आदिवासी, पिछड़े, नौजवानों समेत हर तबके की जबान पर यही है कि बीजेपी हटाओ मध्य प्रदेश बचाओ." जन आक्रोश है क्योंकि शिवराज सरकार ने पहले आमदनी कम कर दी फिर फसलों के दाम मांगने पर अन्नदाता के सीने में गोली उतार दी. आदिवासियों के चेहरे पर बीजेपी नेताओं द्वारा पेशाब किया गया. यही नहीं शिवराज सरकार ने महाकाल को भी नहीं छोड़ा."


वहीं भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिवराज सरकार को घेरते हुए कमलनाथ ने कहा, "आज युवाओं को तमाम डिग्री होने के बावजुद रोजगार नहीं मिलता. बच्चें बीटेक एमबीए कर लेते है लेकिन रोजगार नहीं मिलता." उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र की चुनौती सबसे बड़ी चुनौती है.


'बीजेपी ने मूल चेहरा खोया'
वहीं कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा, "बीजेपी को अपने 15 साल के मुख्यमंत्री के नाम पर वोट मांगने में शर्म क्यों आ रही है 
बीजेपी का मूल चेहरा खो गया है." इसके अलावा कमलनाथ ने बीजेपी के चार रूप बताए. उन्होंने कहा, "आज बीजेपी बनावटी दिखावटी, सजावटी और मिलावटी हो गई है."


ये भी पढ़ें


MP Election 2023: भोपाल में जमकर बरसे कमलनाथ, शिवराज सरकार को बताया भ्रष्ट, कहा- BJP के हैं चार रूप