मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार का दौर जारी है. सीएम शिवराज सिंह चौहान एक के बाद एक लगातार दौरे कर रहे हैं. इस बीच रविवार को जहाजपुर में एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जहां सीएम एक बुजुर्ग महिला को देखकर भावुक हो उठे और इसी के साथ सीएम को पुराने दिनों की याद आ गई. यह क्षण केवल सीएम शिवराज के लिए नहीं बल्कि वहां मौजूद सभी लोगों के लिए यादगार पल बन गया.
दरअसल मुख्यमंत्री से मिलने एक बुजुर्ग महिला आई, जिसका नाम जमुना बाई था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमुना बाई को देखा और उनके चरण स्पर्श कर उन्हें गले से लगा लिया.
मुख्यमंत्री ने बताया कि जब वे पहली बार विधायक का चुनाव लड़ रहे थे तो जमुना बाई ने उन्हें आशीर्वाद दिया था और चुनाव लड़ने के लिए दो रुपए भी दिए थे. आज मुख्यमंत्री चौहान ने जमुना बाई के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. जमुना बाई ने मुख्यमंत्री को भरपूर आशीर्वाद दिया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी यादों को ताजा करते हुए बताया कि जब वह 1990 में बुधनी से पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे थे, तब जमुना बाई ने उन्हें खूब आशीर्वाद दिया था. इसके साथ ही उन्हें 2 रुपये की राशि देकर कहा था कि तुम चुनाव लड़ो और खूब आगे बढ़ो. मुख्यमंत्री के इस तरह जमुना बाई को गले लगा कर उनसे आशीर्वाद लेने को लेकर वहां मौजूद लोगों की आंखे भी नम हो गईं. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में लोगों से कहा कि वे बुधनी वालों के लिए मुख्यमंत्री नहीं, भैया और मामा हैं. जहाजपुर वालों के आग्रह पर वे आज उनके बीच पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: राजस्थान कांग्रेस ने भी उठाया BJP के सीएम चेहरे का मुद्दा, अशोक गहलोत ने पार्टी से किया सवाल