MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी पूरी कर ली है. चुनाव को लेकर उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से तीसरी बार बीजेपी ने मोहन यादव (Mohan Yadav) को मैदान में उतारा है. मोहन यादव शिवराज सरकार (Shivraj Government) में उच्च शिक्षा मंत्री ( Education Minister) हैं. तीसरी बार चुनाव में मैदान में उतरने के बाद अब मोहन यादव दिन रात मतदाताओं के बीच समय व्यतीत कर रहे हैं. उनकी पूरी दिनचर्या बदल गई है. मोहन यादव की माने तो केवल 5 घंटे ही नींद ले पा रहे हैं.


इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस (Congress) की भी कड़ी परीक्षा हो रही है. प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में उतरने के बाद अब दिन रात मतदाताओं के बीच समय गुजारना शुरू कर दिया है. उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी (BJP) प्रत्याशी मोहन यादव मतदाताओं के बीच सरकार की योजनाओं को गिना रहे हैं. मोहन यादव तीसरी बार उज्जैन दक्षिण हाई प्रोफाइल सीट से प्रत्याशी हैं.


कांग्रेस भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही चुनाव-चेतन


मोहन यादव के पास मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से ज्यादा चल अचल संपत्ति है. उनका कहना है कि इस बार भी उन्हें मतदाताओं का आशीर्वाद मिलने वाला है. बीजेपी प्रत्याशी मोहन यादव के मुताबिक कांग्रेस के पास उज्जैन दक्षिण में कोई प्रत्याशी नहीं था, इसलिए उज्जैन उत्तर के नेता को दक्षिण में लाकर चुनाव लड़ाया जा रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव (Chetan Yadav) के मुताबिक बीजेपी प्रत्याशी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा चुके हैं. इस बार कांग्रेस भ्रष्टाचार के खिलाफ चुनाव लड़ रही है.


5 घंटे की नींद ले रहे हैं मोहन यादव


बीजेपी प्रत्याशी मोहन यादव बताते हैं कि वह पूरे 5 साल ही चुनावी मोड में रहते हैं, इसलिए उन्हें चुनाव के समय ज्यादा तैयारी करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है. यह बात अलग है कि मोहन यादव सुबह 5:00 बजे उठकर रात 12:00 तक मतदाताओं का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं. सुबह उठकर मोहन यादव मॉर्निंग वॉक पर निकल जाते हैं. इस दौरान जनसंपर्क जारी रहता है. इसके बाद वह पार्टी के निर्धारित कार्यक्रमों के मुताबिक वार्डो का भ्रमण करते हैं. रात्रि में भी बाजार में घूम कर लोगों से बीजेपी के लिए वोट मांगते हैं.


बीजेपी में भितरघात का खतरा


उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट पर प्रत्याशी मोहन यादव के अलावा कई और भी दावेदार थे जो इस बार पूरी ताकत के साथ टिकट मांग रहे थे. इन्हीं दावेदारों से बीजेपी को भीतर घाट का भी खतरा है. कांग्रेस नेता जितेंद्र तिलकर के मुताबिक कांग्रेस में इस बार एक भी निर्दलीय प्रत्याशी नहीं लड़ रहा है. इसका फायदा पार्टी को मिलने वाला है. दूसरी तरफ मोहन यादव का कहना है कि भाजपा में टिकट मांगने वाले अनेक रहते हैं मगर चुनाव सभी एग्जिट होकर लड़ते हैं.


ये भी पढ़ें: MP Elections 2023: जबलपुर में चुनावी रैली में CM शिवराज ने कमलनाथ पर बोला हमला, मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर भी कही ये बात