MP Assembly Election 2023: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कांग्रेस (Congress) पर धोखा देने का आरोप लगाया है. I.N.D.I.A. के सहयोगी अखिलेश यादव ने शुक्रवार को छतरपुर जिले में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करते हुए कांग्रेस पर यह बड़ा आरोप लगाया. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादव ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस से चुनावी गठबंधन न होने पर नाराजगी जाहिर की.
छतरपुर (Chhatarpur) के चांदला में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पुष्पेंद्र अहिरवार के प्रचार के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, "अच्छा हुआ कांग्रेस ने चुनाव से पहले धोखा दे दिया, वरना बाद में तो हम कहीं के नहीं बचते. एमपी की जनता ने देखा है कि यहां अगर किसी ने अलायंस को धोखा दिया है, तो वो कांग्रेस पार्टी है." उन्होंने कहा कमलनाथ (Kamal Nath) की सरकार सपा के समर्थन से बनी थी. बाद में बीजेपी वालों ने करोड़ों रुपये में खरीद फरोख्त कर सरकार बदल दी और उन विधायकों को इस्तीफा दिला कर पुनः जिता लिया."
सपा प्रमुख ने कसा बीजेपी पर तंजसपा प्रमुख यादव ने आगे कहा कि हमारे बिजावर प्रत्याशी (राजेश शुक्ला) अब बीजेपी में हैं, जबकि कांग्रेस ने भी बाहर से प्रत्याशी लाकर उतारा है. सवाल है कि क्या कांग्रेस ने लेन देन कराया है या बीजेपी ने अपनी पुरानी आदत नहीं छोड़ी है? इसमें बीजेपी-कांग्रेस दोनों मिले हुए हैं. यही वजह है, नहीं तो सपा का उम्मीदवार वहां से होता. वहीं बीजेपी पर तंज करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में पार्टी इतने सीएम उम्मीदवार लेकर घूम रही है, जितने संभाग भी नहीं है.
समाजवादी लोग कभी जातिवादी नहीं हो सकते- अखिलेश यादवइसी तरह चंदला में प्रचार के दौरान अखिलेश यादव ने कहा "हमें जातिवादी कह रहे हैं. समाजवादी लोग कभी जातिवादी नहीं हो सकते. समाजवादी लोग तो हर वर्ग के लोगों को साथ जोड़कर चलने का काम करते हैं. अगर कोई पलटी मार रहा है अपने सिद्धांतों से तो वो दूसरे दल हैं. हमारी पार्टी का मानना है कि जब कभी भी हम सरकार में आएंगे या हमारे सहयोग से सरकार बनेगी, तो सबसे पहले जातियों की गिनती कराएंगे."
बता दें उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव छह नवंबर को एक बार फिर छतरपुर जिले की महाराजपुर विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी अजय दौलत तिवारी के समर्थन में एक आमसभा को संबोधित करेंगे. वो छह नवंबर को दोपहर तीन बजे हेलीकॉप्टर से नौगांव पहुंचेंगे. इसके बाद गर्ल्स स्कूल चौराहा पहुंचकर आमसभा को संबोधित करेंगे.