MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों के लिए 13 मई को आखिरी मतदान हुए हैं. 4 चरणों में प्रदेश की 29 सीटों पर वोटिंग हुई है. मतदान के बाद अब राजनीतिक दलों को 4 जून का इंतजार है इसी दिन चुनाव परिणाम आने हैं. जिसके साथ ही तय हो जाएगा कि देश में किसकी सरकार बनेगी. वहीं मध्य प्रदेश में चुनाव परिणाम से पहले ही विधानसभा उपचुनाव की चर्चाएं शुरू हो गई है.


विधायकों के चुनाव जीतने पर खाली होगी विधानसभा सीट
बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने मिलकर कुल छह विधायकों को लोकसभा का टिकट दिया है. ऐसे में अगर वे जीत हासिल करते है तो उनकी विधानसभा सीटें खाली हो जाएगी. जहां उपचुनाव करवाएं जाएंगे. वहीं इन लोकसभा चुनावों में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वाले तीन विधायकों में से एक विधायक ने अपनी विधायकी से भी इस्तीफा दे दिया है. जबकि 2 विधायकों का इस्तीफा अभी बाकि इन सीटों पर भी उपचुनाव होना लगभग तय हैं.


कांग्रेस ने भी अपनाई बीजेपी की रणनीति
बता दें छह महीने पहले संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने सांसदों को विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशी बनाया था. इस रणनीति से बीजेपी को सफलता मिली और वह प्रदेश की सत्ता में काबिज हो सकी. इसी रणनीति को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में अपनाया है. कांग्रेस ने संसदीय चुनाव में अपने पांच विधायकों को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में यदि यह विधायक लोकसभा चुनाव का रण जीतते हैं तो इनके विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होना तय हैं.


किस विधायक को कहां से मिली है टिकट?
• बुदनी विधानसभा: बुदनी विधानसभा सीट से प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विधायक हैं. बीजेपी ने उन्हें विदिशा संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाया है.
• तराना विधानसभा: उज्जैन जिले की तराना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक महेश परमार उज्जैन लोकसभा सीट से प्रत्याशी है. ऐसे में यदि वह चुनाव में जीत हासिल करते हैं तो यहां उपचुनाव होंगे. 
• पुष्पराजगढ़ विधानसभा: शहडोल जिले की पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक फुंदेलाल मार्कों को कांग्रेस ने शहडोल से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. 
• डिंडोरी विधानसभा: डिंडोरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम को कांग्रेस ने मंडला लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. 
• सतना विधानसभा: सतना विधानसभा से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाह को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. 
• भांडेर विधानसभा: भांडेर से कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया को कांग्रेस ने भिंड संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाया है. 


ये 3 विधायक बीजेपी में हुए शामिल


• विजयपुर विधानसभा: श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. उनके इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो जाएगी.
• बीना विधानसभा: सागर जिले की बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भी बीजेपी में शामिल हो गई हैं. 
• अमरवाड़ा विधानसभा: अमरवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा भी दे दिया है. विधानसभा की ओर से अमरवाड़ा सीट रिक्त घोषित की जा चुकी हैं, यहां पर उपचुनाव होगा.


यह भी पढ़ें: Mahakal Temple: उज्जैन पहुंच कर महाकाल के दर्शन करना हो जाएगा आसान, होटलों में मिलेगी पूरी जानकारी, कलेक्टर ने दिया आदेश