Alirajpur Mass Suicide Case: बुराड़ी जैसा खौफनाक आत्महत्या कांड मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में भी देखने को आया है, जहां पर एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी. सामूहिक आत्महत्या का यह मामला जैसे ही सामने आया, सभी के होश उड़ गए. सबसे पहले इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को फांसी के फंदे से नीचे उतर गया. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिरकार ऐसी कौन सी मजबूरी आन पड़ी कि एक ही परिवार के पांच लोगों को आत्महत्या करनी पड़ गई. घटना की जानकारी लगते ही अलीराजपुर एसपी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की.

फंदे से लटके मिले 5 शवसोमवार की सुबह 7.00 बजे मध्य प्रदेश के वालपुर क्षेत्र के गुनेरीगांव में पति-पत्नी और तीन बच्चों के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले हैं. इस दौरान एसपी राजेश व्यास मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं. मामला गुनेरी पंचायत के ग्राम राउड़ी का है.

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार राकेश पिता जागर सिंह, ललिता पति राकेश सिंह उनकी बेटी लक्ष्मी, बेटा प्रकाश और अक्षय के शव घर में ही फंदे से लटके मिले. इस घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम सा मच गया है.

मृतक के काका ने देखा शवराकेश के काका सुबह उसके घर पहुंचे तो इसकी जानकारी लगी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस जांच कर रही है कि यह साजिश है, हत्या है या फिर आत्महत्या. फिलहाल पुलिस अभी जांच में जुटी है. पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास का कहना है कि इस पूरे मामले को लेकर पुलिस संजीदा है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: MP Assembly Session: एमपी विधानसभा सत्र के पहले दिन कमलनाथ का बड़ा बयान, 'सबका पर्दाफाश होगा'