MP News: मध्य प्रदेश के मुरैना (Morena) में चेरी की फैक्ट्री में बुधवार को भयानक हादसा हुआ. दरअसल, फैक्ट्री के बॉयलर में गिरकर पांच मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस ने उनके शवों को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है. वहीं, घटनास्थल पर पुलिसकर्मी अभी मौजूद हैं. पुलिस का कहना है कि मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अगर इसमें फैक्ट्री मालिक की तरफ से कोई गड़बड़ी पाई गई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की जाएगी. 


बताया जा रहा है कि चेरी की फैक्ट्री में टैंक की सफाई का काम चल रहा था. एक व्यक्ति टैंक की सफाई करने गया लेकिन इस दौरान वह टैंक में गिर गया. उसे बचाने और लोग गए वे भी गिर गए. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि टैंक में जहरीली गैस थी जिसके चपेट में आकर सभी की मौके पर ही मौत हो गई. 



फलों से चेरी बनाने का होता था काम
मुरैना के एएसपी अरविंद सिंह ठाकुर ने मौके का निरीक्षण किया. इसके बाद पत्रकारों को बताया, ''धनेला गांव में घटना हुई है. गांव के पंचायत में एक फैक्ट्री है. उसमें नियमित सफाई  की जाती है. ये लोग अन्य फलों के छिलकों से चेरी बनाते हैं. टैंक की सफाई के दौरान एक व्यक्ति उसमें गिरा, उसे बचाने के लिए अन्य लोग उतरे वे भी गिर गए. संभवत: वे लोग जहरीली गैस की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई. हालांकि मौत की वजह का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही हो पाएगा.''


फैक्ट्री मालिक पर भी हो सकती है कार्रवाई
अरविंद ठाकुर ने आगे बताया, ''इस घटना में पांच लोगों की मृत्यु हुई है. मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अगर फैक्ट्री मालिक की इसमें गलती दिखती है तो उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा. मामले की जांच स्थानीय पुलिस ही करेगी.''


ये भी पढ़ें-  LPG Cylinder Price: सिलेंडर के दाम में कटौती पर तेज हुई सियासत, बीजेपी-कांग्रेस में छिड़ी जुबानी जंग