Mohan Yadav Visit Morena: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) गुरुवार को मुरैना (Morena) के दौरे पर रहेंगे. वो यहां राज्य स्तरीय रोजगार दिवस और जन आभार यात्रा में शामिल होंगे. इसके साथ ही 86 करोड़ से अधिक के निर्माण और विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे. सीएम यादव के कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान बनाया है.

  


सीएम यादव कलेक्ट्रेट में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे. इसके बाद दोपहर एक बजे वो वीसी के माध्यम से अहमदाबाद-ग्वालियर उड़ान का उद्घाटन करेंगे. दोपहर 1.55 बजे वो जन आभार में यात्रा में सम्मिलित होंगे. दोपहर 2.30 बजे सीएम यादव रोजगार दिवस, सिंगलक्लिक से हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे. 3.40 बजे वो मुरैना से हेलिकॉप्टर से ग्वालियर प्रस्थान करेंगे. सीएम डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान बनाया है.


पुलिस ने बनाया यह ट्रैफिक प्लान



  • अंबाह, पोरसा, दिमनी की तरफ से आगरा-धौलपुर जाने वाले चार पहिया वाहन और बस मुडियाखेड़ा बायपास से लालौर फाटक, वहां से मुरैना बाइपास की तरफ से हाइवे के रास्ते आगरा-धौलपुर की तरफ जाएंगे.

  • अंबाह, पोरसा, दिमनी की तरफ से ग्वालियर-दतिया जाने वाले चार पहिया वाहन मुडियाखेड़ा बाइपास तिराहा और नंदेपुरा रोड और वहां से शिकारपुर रेलवे फाटक होते हुए छौंदा टोल टैक्स बेरियर तरफ से ग्वालियर की तरफ जाएंगे.

  • जौरा, कैलारस, सबलगढ़ की ओर से शहर मुरैना की तरफ जाने वाले वाहन मां-बेटी चौराहे से जौरी रोड होते हुए मुरैना बाइपास, काका ढाबा एबी रोड होते हुए बाइपास नाला नंबर-1 से शहर में प्रवेश कर सकेंगे.

  • चिन्नौनी, सरायछौला, देवगढ़ और धौलपुर की तरफ से आने वाले चार और दो पहिया वाहन मुरैना बाइपास होते हुए बाइपास नाला नंबर-1 से शहर में प्रवेश कर सकेंगे.

  • सुबह 11 बजे से वीवीआईपीज के प्रस्थान होने तक बैरियर चौराहे से केएस चौराहा और नैनागढ़ रोड पर आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा.

  • मुरैना शहर से ग्वालियर की ओर जाने वाले चालक वीआईपी रोड का उपयोग करें. बैरियर चौराहे की तरफ नहीं जाएं.


ये भी पढ़ें-MP: सीहोर में करण सिंह वर्मा की बैठक का असर, अब मंत्री के गांव की सड़क पर नहीं दौड़ेंगे रेत से भरे डंपर