Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने अधिकारियों के तबादले का सिलसिला शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में अब जनसंपर्क आयुक्त और मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी मनीष सिंह को हटा दिया गया है. उनको मध्य प्रदेश शासन अपर सचिव बनाया गया है. वहीं जनसंपर्क आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार जनसंपर्क सचिव विवेक पोरवाल और एमपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार नगरीय प्रशासन और आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई को सौंपा गया है. इस संबंध में मंगलवार की रात प्रशासन ने आदेश जारी किए. 


सरकार बदलते ही हुए तबादले
साल 2020 में आईएएस अधिकारी मनीष सिंह उज्जैन कलेक्टर थे. जब सत्ता परिवर्तन हुई और कमलनाथ की सरकार बनी तो उन्हें कलेक्टर के पद से हटा दिया गया और उन्हें भोपाल में पदस्थ कर दिया गया. इसके बाद फिर जब एक बार सत्ता परिवर्तन हुआ और मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान को कुर्सी मिली, तब भी मनीष सिंह को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल गई. जब एमपी में कांग्रेस की सरकार बनी थी उस समय भी इस मनीष सिंह पर शिवराज सिंह चौहान के करीबी होने का आरोप लगा था. वहीं इससे पहले शिवराज सिंह चौहान के करीबी अफसर मनीष रस्तोगी को हटाकर राघवेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया गया था.  


कांग्रेस के प्रवक्ता ने बनाई थी सूची
विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता के के मिश्रा ने अधिकारियों की सूची बनाई थी, जिसमें पहले नंबर पर मनीष सिंह का नाम लिखा गया था. उन्होंने दावा किया था कि यदि कांग्रेस की सरकार बनती तो सबसे पहले मनीष सिंह को हटाया जाता. हालांकि, बीजेपी की सरकार में भी नेतृत्व परिवर्तन होने के साथ मनीष सिंह से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी वापस ले ली गई.


अधिकारियों का होगा प्रमोशन
बता दें कि मध्य प्रदेश में 18 डीआईजी, 13 आईजी, दो एडीजी के प्रमोशन को मंजूरी दे दी गई है. इसके बाद पहले से अपने पद संभाल रहे अधिकारियों के प्रमोशन के रास्ते साफ हो गए हैं. प्रमोशन के संबंध में बैठक पहले ही की जा चुकी है. जल्द ही प्रशासन की ओर से प्रमोशन से जुड़े आदेश जारी कर दिए जाएंगे. इसके बाद अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने पहले फैसले में मध्य प्रदेश में मांस और मटन की खुले में बिक्री को बंद करने का आदेश दिया था. उनके इस आदेश के बाद सीएम मोहन यादव चर्चा में आ गए हैं. 



MP News: अगला मिशन लोकसभा इलेक्शन! कांग्रेस अध्यक्ष पद का प्रभार ग्रहण करने से पहले जीतू पटवारी ने कह दी ये बड़ी बात