Khandwa News: लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahan Yojna) के एक कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh Chouhan) मंगलवार को मध्य प्रदेश के खंडवा पहुंचे थे.महिलाओं को समर्पित इस योजना के महासम्मलेन में महिला जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार की शिकायतें भी आई हैं.प्रदेश के कबीना मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) के बेटे और खंडवा जिला पंचायत के उपाध्यक्ष दिव्यादित्यShaikh Shakeel शाह के साथ भी स्टेज पर चढ़ने से रोकने को लेकर पुलिस के साथ झूमाझटकी हुई.इसका वीडियो वायरल हो रहा है.मंत्री ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही है.
किन लोगों को पुलिस ने मंच से खदेड़ा
खंडवा में लाडली बहना योजना को लेकर खुद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का जागरूकता कार्यक्रम था. कार्यक्रम के चलते जिला प्रशासन ने बड़ा सा पंडाल लगाया था. इसमें तमाम जनप्रतिनिधियों को शामिल होना था. लेकिन,मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगी पुलिस की टीम पर आरोप है कि उन्होंने अनेक जनप्रतिनिधियों यहां तक कि महिला जनप्रतिनिधियों को भी मंच पर नहीं जाने दिया. जिन लोगों ने स्टेज तक जाने की कोशिश की,उन्हें धक्के मार कर बाहर निकाल दिया गया.इन लोगों में प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह के बेटे और खंडवा जिला पंचायत के उपाध्यक्ष दिव्यादित्य शाह, जनपद पंधाना की अध्यक्ष सुमित्रा काजले,जिला पंचायत अध्यक्ष कंचन तनवे और भारतीय जनता युवा मोर्चा के अनेक पदाधिकारियों के साथ पुलिस ने ऐसा ही बर्ताव किया.इन सभी लोगों ने इस घटना की जानकारी बीजेपी के जिला अध्यक्ष और मंत्री विजय शाह को दी है.
इस पूरे मामले पर मंत्री विजय शाह जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक से काफी खफा दिखे. विजय शाह ने बताया कि पंधाना की आदिवासी महिला जनप्रतिनिधि, जनपद पंचायत अध्यक्ष और उनके पति,युवा मोर्चा और खंडवा जिला पंचायत के उपाध्यक्ष दिव्यादित्य शाह,पंधाना जनपद की अध्यक्ष सुमित्रा काजले के साथ बदतमीजी की गई है.शाह ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें मिली जानकारी और वीडियो के अनुसार जनप्रतिनिधियों से बदतमीजी की गई और उन्हें धक्का मारकर, कॉलर पकड़कर नीचे फेंका गया. शाह ने कहा कि वे पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और मुख्यमंत्री को भी इस संबंध में बताएंगे.
कैबीेनेट मंत्री ने पुलिस कप्तान के लिए कही यह बात
कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि युवा मोर्चे के नेताओं से बदतमीजी करते हुए जिले के नए पुलिस कप्तान खंडवा में पद पर रह पाएंगे. मंत्री शाह ने कहा की यह बीजेपी की सरकार है और जन प्रतिनिधियों से बदतमीजी करने वाले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह मामला बहुत गंभीर है.
वहीं इस मामले में अभी तक पुलिस की ओर से कोई बयान जारी नहीं हुआ है. अब देखना होगा कि जब अपनी ही सरकार के खिलाफ बीजेपी नेता मैदान में उतरने की तैयारी में हैं तो क्या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दखल के बाद मामला शांत होगा.
ये भी पढ़ें
Indore Crime News: नाबालिग से दोस्ती का फायदा उठा बेचने का प्रयास, विरोध करने पर उतारा मौत के घाट