Sehore News: मध्य प्रदेश में काली रेत का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. मध्य प्रदेश में खनन माफियाओं के हौसले जमकर बुलंद हैं. ताजा मामला बीती रात सीहोर जिले की पार्वती नदी का सामने आया है. पटियाला और बामुलिया गांव में पार्वती नदी से यहां माईनिंग विभाग ने रेत से भरे एक डंपर को जब्त किया है. इस डंपर पर रेलवे का मोनो लगा हुआ है. यह डंपर भोपाल के कांग्रेस नेता मनमोहन नागर का बताया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता नागर बीजेपी में रह चुके हैं. जानकारी के अनुसार श्यामपुर क्षेत्र में रेलवे का काम जोरों से जारी है. यहां मिट्टी की जरुरत है, इसलिए अवैध खनन माफिया मिट्टी की परमिशन लेकर रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं.


डंपर को जब्त किया गया


सीहोर जिला मुख्यालय के नजदीकी पार्वती नदी में रेत के अवैध उत्खनन की जिला माईनिंग विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी. बीती रात माईनिंग विभाग की टीम ने दबिश देकर मौके पर से एक डंपर जब्त किया, जिसमें रेत भरी हुई थी. इस डंपर पर रेलवे का मोनो लगा हुआ है. विभाग द्वारा इस डंपर को जब्त किया गया है. वहीं माइनिंग के कर्मचारी अफसरों से मिट्टी की परमिशन लेने वाले कांग्रेस नेता मनमोहन नागर फोन पर चर्चा करते हैं, तो सांसद रोडमल नागर की धमकी दे रहे थे. कर्मचारी के मुताबिक वो कह रहे थे कि रोडमल नागर का काम चल रहा है. वहीं माइनिंग की टीम ने कार्रवाई करते हुए डंपर को श्यामपुर थाना चौकी पर लाकर खड़ा करवा दिया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया. वहीं सीहोर जिले में माईनिंग की कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.


राज्य सरकार पर रेत माफियाओं की दबंगाई


बता दें कि राज्य सरकार की सख्ती भी रेत माफियाओं की दबंगाई नहीं रोक पा रही है. जब प्रशासन की टीम अवैध रेत के कारोबार को रोकने जाती है तो रेत माफिया प्रशासन की टीम पर ही हमला कर देता है. बीती घटनाओं पर एक नजर...



  • 20 जनवरी 2021 को शिवपुरी में माफिया फारेस्ट की टीम से मारपीट कर ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ा ले गए.

  • गुना जिले में रॉयल्टी विवाद में रेत माफिया ने सरेआम फायरिंग की थी.

  • 16 दिसंबर 2021 को श्योपुर के विजयपुर में रेत माफिया ने तहसीलदार से मारपीट की थी. सरकारी गाड़ी तोड़ी और जब्त ट्रैक्टर भी छुड़ा ले गए.

  • 27 नवंबर 2021 को अमरपुर की नायब तहसीलदार नीलम श्रीवास ने रेत से ओवरलोड ट्रक रोककर कार्रवाई की. इसके बाद रेत माफिया ने महिला अधिकारी को ट्रांसफर कराने की धमकी दे डाली.

  • मुरैना वन विभाग की एसडीओ श्रद्धा पांढरे ने अवैध रेत जब्त किये, लेकिन रातों-रात जब्त रेत गायब हो गई.

  • फरवरी 2022 को दिन में पुलिस और वन विभाग टीम पर चार बार हमला हुआ.

  • दतिया में रेत माफिया ने एक पुलिस जवान को गोली मार दी थी.

  • ग्वालियर के पुरानी छावनी के जलालपुर इलाके में चंबल से रेत ला रहे माफिया ने पेट्रोलिंग कर रहे टीआई सुधीर सिंह पर हमला बोल दिया था.

  • एक अन्य घटना में ग्वालियर में रेत माफिया ने पुलिस पर गोलियां चलाईं और ट्रैक्टर-डंपर से कुचलने की कोशिश की थी.

  • रेत माफिया ग्वालियर-झांसी हाईवे पर वन विभाग की टीम पर हमला कर रेत से भरा ट्रक और ट्राली छीनकर ले गए थे.

  • अनूपपुर जिले में दो कर्मचारियों के साथ रेत माफिया को पकड़ने पहुंचे सहायक वनक्षेत्र अधिकारी को माफिया ने ही तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखा था.

  • 2023 जनवरी के ताजा मामले में अवैध खनन रोकने पर बीजेपी नेत्री ने पुलिसकर्मी की चप्पलों से पिटाई कर दी.


ये भी पढ़ें: MP Politics: 'ये देश हमलावरों का नहीं हो सकता, महमूद मदनी भूल रहे हैं कि...', BJP प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा हमला