Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी के रैपुरा में पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए दलित आदिवासियों के घर तोड़ने के मामले में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बाद यूपी की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती की एंट्री हुई. मायावती ने इसे शर्मनाक बताया है. गुरुवार को दिग्विजय सिंह ने रैपुरा ग्राम में तीन घंटे तक धरना दिया और जमीन पर बैठकर पीड़ितों से बात की और कलेक्टर एसपी से लेकर अन्य अफसरों की जमीन पर ही बैठाकर क्लास लगाई और फटकारा. कलेक्टर के लिखित आश्वासन पर दिग्विजय सिंह ने मोर्चा तोड़ा. करीब एक दर्जन आवास वन भूमि पर कैसे बन गए यह अभी जांच का विषय बना है.
मायावती ने किया ट्वीट
चुनावी साल में दलितों के आवास तोड़े जाने की घटना से सियासत तेज हो गई है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट में लिखा ''मध्य प्रदेश सरकार की विध्वंसकारी द्वेषपूर्ण बुलडोजर राजनीति लोगों के घर और स्कूल तोड़ते-तोड़ते अब पीएम आवास योजना के अन्तर्गत बने गरीबों के मकान भी तोड़ने लगी है, जो अति निंदनीय है. इसी क्रम में सागर जिले में पीएम योजना के तहत बने सात दलित परिवारों के घरों का ध्वंस शर्मनाक "
दिग्विजय सिंह राजनेतिक रोटियां. सेंकने का काम कर करते है: नरोत्तम मिश्रा
उधर एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह हर जगह राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश करते हैं. सागर के मामले पर मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत अपना स्पष्टीकरण दे चुके हैं. जिन लोगों के मकान टूटे हैं, उनको दूसरे मकान बनाकर देने का काम चल रहा है. दिग्विजय सिंह के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
क्या है पूरा मामला
सुरखी विधानसभा क्षेत्र के रैपुरा गांव में वनभूमि पर बने दलितों के मकान तोड़े गए हैं. इनमें दस पीएम आवास योजना के तहत बनाए घर शामिल थे. 21 जून को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाते हुए तोड़ दिया था. बुलडोजर की कार्रवाई में पीड़ित अपना सामान भी नहीं निकाल पाए. बारिश के मौसम में बेघर हो गए. इस पर भड़के दिग्विजय सिंह ने सागर में आकर मोर्चा खोला और इसे सिंधिया समर्थक मंत्री गोविंद राजपूत के इशारे पर हुई कार्रवाई बताया.
इधर आनन फानन में वन विभाग के रेंजर लखन सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. इसकी जांच भी कराई जा कराई जा रही है. पीएम आवास के निर्माण से लेकर तोड़ने तक की प्रक्रिया में कई खामियां सामने आई है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: 'सुना है पटना में फिर काठ की हांडी चढ़ी है...', विपक्षी दलों की बैठक पर सीएम शिवराज का तंज