Indore News: बुधवार रात इन्दौर शहर के मालवा मिल इलाके में मौजूद तीन से चार गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आसपास की कई दुकानें आ गईं. गोदाम में रुई, टेंट हाउस और प्लाई के सामान रखे हुए थे. गोदाम में लगी भीषण आग ने विकराल रूप ले लिया सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है.
घटना इन्दौर के मालवा मिल स्थित इलाके की है. जहां गोदाम में रुई, टेंट हाउस और प्लाई का सामान रखा हुआ था. सबसे पहले रुई के गोदाम में आग लगी, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. गोदाम के आसपास मौजूद टेंट हाउस और प्लाई के गोदाम में भी भीषण आग लग गई.
लाखों रुपए का सामान जलकर खाक
वहीं दमकल अधिकारी शिवनारायण शर्मा ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि टिन शेड को बुलडोजर से गिराया गया. करीब 20 से अधिक पानी के टैंकर से आग पर काबू पाया जा सका. आग की चपेट में आने से प्लाई, रुई और टेंट हाउस का लाखों रुपए का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया. फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है गनीमत रही कि भीषण आग में कोई जनहानि नहीं हुई.
यह भी पढ़ें: