मध्य प्रदेश के मंदसौर में प्रॉपर्टी डीलर मनीष व्यास की आत्महत्या मामले में पुलिस ने उसे प्रताड़ित करने वाले बीजेपी नेता की तलाश तेज कर दी है इसके साथ ही उसके मकान पर हुए अवैध निर्माण कार्य पर बुलडोजर एक्शन लिया गया है उसके मकान के अवैध हिस्सों को तोड़ा गया है.

Continues below advertisement

मंदसौर जिले के सुवासरा में बीजेपी के अल्पंख्यक नेता अमजद पठान की प्रताड़ना से परेशान होकर एक युवक द्वारा ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या किए जाने के बाद सोमवार (15 नवंबर) को हालात तनावपूर्ण हो गए. घटना के बाद परिजनों और हिंदू संगठनों ने सीतामऊ–मंदसौर मुख्य मार्ग पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारी आरोपी अमजद पठान की तत्काल गिरफ्तारी और उसके अवैध मकान को ढहाने की मांग पर अड़े रहे. यह विरोध करीब आठ घंटे तक चला, जिससे मुख्य सड़क पूरी तरह अवरुद्ध रही और आवागमन ठप हो गया.

अवैध मकान पर शुरू कर दी कार्रवाई 

स्थिति को देखते हुए सुवासरा, सीतामऊ, गरोठ और मंदसौर के कई थानों का पुलिस फोर्स घटनास्थल पर तैनात किया गया. एडिशनल एसपी, एसडीओपी, एसडीएम सहित वरिष्ठ अधिकारी लगातार प्रदर्शनकारियों को समझाइश देते रहे. इसी दौरान प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए आरोपी अमजद पठान के अवैध मकान पर कार्रवाई शुरू कर दी. 

Continues below advertisement

बीजेपी नेताओं ओर हिंदू संगठनों ने खुलकर लिया विरोध में भाग

दो जेसीबी मशीनों की मदद से उसके घर को तोड़ने की बड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें पुलिस फोर्स भारी संख्या में मौजूद रही मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि अमजद पठान जैसे भू-माफियाओं की लगातार प्रताड़ना के चलते युवक मानसिक रूप से परेशान था, जिसका जिक्र मृतक ने सुसाइड नोट में भी किया हे उसी के चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में गुस्सा फैल गया और बीजेपी नेताओं ओर हिंदू संगठनों ने खुलकर विरोध में भाग लिया.

यातायात के लिए खोल दिया गया मुख्य मार्ग

काफी मशक्कत और बातचीत के बाद देर शाम अधिकारियों ने संगठन के नेताओं और परिजनों की मांगों पर लिखित में कार्रवाई का आश्वासन दिया. आश्वासन मिलने के बाद परिवारजन और संगठनों ने आठ घंटे से चल रहा धरना समाप्त कर दिया. इसके बाद शव को सड़क से हटाकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया और मुख्य मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया.