Mandsaur Protesters Made Minister Return: मंदसौर (Mandsaur) जिले के सीतामऊ में अनशन कर रहे हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता और नेताओं ने मंत्री हरदीप सिंह डंग (Hardeep Singh Dang) को उल्टे पांव लौटा दिया. इसके बाद अपर कलेक्टर आरपी वर्मा ने पीडीएस राशन घोटाले के मामले में अनशन कर रहे लोगों का आंदोलन समाप्त करवाया. इस मामले में 8 दिन के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.


ये था पूरा मामला


बता दें कि 10 फरवरी को सीतामऊ में एक गोदाम में पीडीएस के राशन की खबर मिलने के बाद तहसीलदार टीना मालवीय ने छापामार कार्रवाई की थी. इस दौरान शासकीय अनाज बरामद किया गया था. पूरे मामले को लेकर लोगों द्वारा निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग लगातार उठाई जा रही थी. इस मांग पर अमल में हो रही देरी के कारण लोगों ने आंदोलन शुरू कर दिया. इस क्रम में लादूना चौराहे पर अरविंद चौहान के नेतृत्व में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को नेताओं ने अनशन शुरू कर दिया. यह अनशन पिछले 1 सप्ताह से चल रहा था. 


हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं और नेताओं का अधिकारियों से यह कहना था कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. यह राशन का घोटाला बड़े पैमाने पर किया जा रहा था, जबकि कार्रवाई उतनी गंभीरता से नहीं हो पाई है. इसके अलावा कुछ शासकीय राशन भी इधर-उधर कर दिया गया.


MP News: भोपाल में अधिकारी कागजों पर चला रहे हैं जल जीवन मिशन योजना, बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने जताई भ्रष्टाचार की आशंका, जांच की मांग की


शिवराज सरकार के मंत्री को लौटना पड़ा वापस


मंगलवार को आंदोलन समाप्त करवाने के लिए शिवराज सरकार के मंत्री हरदीप डंग धरना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान आंदोलनकारियों ने मंत्री के आश्वासन को सिरे से नकार दिया और धरना समाप्त करने से इंकार कर दिया. मंत्री हरदीप सिंह डंग को धरना स्थल से उल्टे पांव लौटना पड़ा. इसके बाद अपर कलेक्टर आरपी वर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने 1 सप्ताह में कार्रवाई का आश्वासन दिया,  जिसके बाद धरना समाप्त हो गया. 


कार्रवाई नहीं तो फिर आंदोलन होगा


हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट रूप से कहा है कि 8 दिन का समय मांगा गया है अगर 8 दिन के भीतर उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो आगे फिर आंदोलन शुरू हो जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर आगे आंदोलन शुरू हुआ तो फिर किसी भी आश्वासन पर समाप्त नहीं किया जाएगा.


Ujjain: रंग पंचमी के मौके पर महाकाल के दरबार से निकले मन्नतों के ध्वज, जानें- क्या है इसकी मान्यता