Former MP BJP Makhan Singh Solanki Joins Congress: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को निमांड इलाके में बड़ा झटका लगा है. यहां के पूर्व सांसद माखन सिंह सोलंकी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली. बड़वानी जिले के सिलावद में जिला कांग्रेस ने सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन किया था. 


इस मौके पर खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र से 2009 में भारतीय जनता पार्टी के सांसद रहे माखन सिंह सोलंकी ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली. इस समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे. राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल का दौर जारी है. 



बीजेपी नेता यादवेंद्र सिंह ने भी जॉइन की थी कांग्रेस
गौरतलब है कि पिछले दिनों बीजेपी नेता यादवेंद्र सिंह यादव ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली थी, जिसके जवाब में बीजेपी ने कांग्रेस की मोना सुस्तानी को अपने पाले में कर लिया. अब बड़वानी में कांग्रेस ने बीजेपी को झटका दिया है.


चुनाव से पहले सभी पार्टियों के छोटे-बड़े नेताओं ने अपना-अपना फायदा और नुकसान देखना शुरू कर दिया है और इसी के साथ दल बदलने भी शुरू कर दिए हैं. इसी बीच माखन सिंह सोलंकी के दल बदलने की खबर ने बीजेपी को झटका दिया है. माखन सिंह सोलंकी निमाड़ से कद्दावर बीजेपी नेता रहे और साल 2009 में खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद रहे. 


दिग्विजय सिंह के कार्यक्रम में पहुंचे थे माखन सिंह
हाल ही में माकन सिंह सोलंकी को दिग्विजय सिंह के साथ एक कार्यक्रम में शिरकत करते देखा गया था. तबसे ही उनके दल बदलने की कयास लगाए जा रहे थे. कुछ दिन बाद ही निमाड़ के कुछ बड़े नेता माखन सिंह के घर पहुंचे थे. बताया गया कि माखन सिंह सोलंकी को मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उन्होंने कांग्रेस में जाने का मन बना लिया था. 


यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi News: भोपाल में कांग्रेस नेताओं ने बदली घर की नेम प्लेट, लिखा- 'मेरा घर राहुल का घर'