Mahashivratri 2023 in Sehore: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर देश भर में भगवान शिव की नगरी उज्जैन (Ujjain), भोजपुर (Bhojpur) और काशी (Kashi) जैसा नजारा भोपाल (Bhopal) के नजदीकी जिले सीहोर में भी देखने को मिला. शिवरात्रि के मौके पर जहां शिव नगरी में लाखों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए तो इसी तरह सीहोर (Sihore) में भी शनिवार को महाशिवरात्रि के मौके पर लाखों श्रद्धालु पहुंचे. इस दौरान श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल दिखा. सभी भगवान भोले के पूजन के प्रति संजीदा दिख रहे थे.


चल रहा है रुद्राक्ष महोत्सव
बता दें कि सीहोर जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम चितावलिया हेमा में 16 से 22 फरवरी तक रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन में पहले ही दिन 20 लाख से अधिक श्रद्धालुु पहुंच गए. हालांकि, शुक्रवार को कुबेश्वर धाम पर श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई थी, लेकिन शनिवार को महाशिवरात्रि के मौके पर भी लाखों श्रद्धालु कुबेश्वर धाम पहुंचे. इस मौके पर कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में लगभग छह लाख से अधिक श्रद्धालुओं को फलहार की प्रसादी वितरित की गई. लोग महादेव का जलाभिषेक करने के साथ-साथ पूजा-अर्चना भी कर रहे हैं. सुबह से ही श्रद्धालु देवाधिदेव महादेव को बेलपत्र, समी पत्र, धतुरा और बेर आदि अर्पित कर रहे हैं. 


अब सालभर मिलेगा रुद्राक्ष
कुबेश्वर धाम पर रुद्राक्ष के लिए श्रद्धालुओं की बढ़ती दीवानगी को देखते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने निर्णय लिया है कि अब कुबेश्वर धाम पर साल भर रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा. पंडित प्रदीप मिश्रा ने व्यास पीठ से कहा कि अब श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. जब श्रद्धालु कुबेश्वर धाम पहुंचेंगे, उन्हें रुद्राक्ष प्रदान किए जाएंगे. पंडित मिश्रा ने श्रद्धालुओं से यह भी अपील की है कि कुबेश्वर धाम पर नि:शुल्क रुद्राक्ष का वितरण किया जा रहा है. धाम के बाहर लगे स्टॉलों से पैसे में खरीदकर रुद्राक्ष नहीं लेना है. बता दें 16 फरवरी से शुरु हुआ महोत्सव 22 फरवरी तक जारी रहेगा.


यह भी पढ़ें: MP News: महाशिवरात्रि पर दलितों को मंदिर में घुसने से रोका, मारपीट और हंगामे का वीडियो वायरल