महाकुंभ में भगदड़ के बाद एमपी सरकार एक्टिव, यूपी की सीमा पर श्रद्धालुओं के लिए खाने, ठहरने और चिकित्सा के इंतजाम
Mahakumbh Stampede: प्रयागराज में महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद मध्य प्रदेश सरकार सक्रिय है. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Mahakumbh Stampede: प्रयागराज के महाकुंभ में हुई भगदड़ में मौत के बाद मध्य प्रदेश सरकार भी सक्रिय हो गई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि भीड़ प्रबंधन अच्छी तरीके से किया जा सके.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुताबिक मौनी अमावस्या महापर्व पर तीर्थराज प्रयाग में देश-विदेश के श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचे हैं. स्नान पर्व को दृष्टिगत रखते हुए मध्य प्रदेश के रीवा जिले के अंतर्गत मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश की सीमा पर श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
श्रद्धालुओं के खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्था
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुताबिक यह भी कहा गया है कि प्रयागराज में भीड़ अधिक होने की कारण आज रीवा के चाकघाट थाना क्षेत्र में हजारों श्रद्धालुओं के वाहन सीमा पर रुके हुए हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रशासनिक और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं जो श्रद्धालुओं के खाने-पीने और ठहरने की समुचित व्यवस्था कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य संबंधी जरूरत को भी पूरा करने के लिए चिकित्सकों की टीम लगाई गई है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने श्रद्धालुओं से की यह अपील
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने श्रद्धालुओं से यह अपील की है कि प्रशासन के दिशा निर्देश का उनके द्वारा पालन किया जाए. इसी तरह संयम भी बरते ताकि भीड़ प्रबंधन में सुविधा हो सके. मध्य प्रदेश के श्रद्धालु बड़ी संख्या में महाकुंभ में शामिल होने जा रहा है. मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं को लेकर भी विशेष इंतजाम करने का दावा कर रही है. उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के चित्रकूट, रीवा, सतना, आदि क्षेत्र से प्रयागराज की दूरी काफी कम है. इसी वजह से इन इलाकों में भी श्रद्धालुओं का जमघट लग रहा है.
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में 27 फीसदी OBC आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिका खारिज, अब कमलनाथ ने उठाई ये मांग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















