Ujjain News: आपने कभी फायर ब्रिगेड की दमकल पर एक साथ 50 लोगों को खड़े होते हुए नहीं देखा होगा, लेकिन भगवान महाकाल की सवारी जब निकली तो ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला. 50 से ज्यादा शिवभक्त भगवान महाकाल की एक झलक पाने के लिए दमकल पर चढ़ गए.


सावन माह के पहले सोमवार भगवान महाकाल की सवारी नगर भ्रमण के लिए निकलती है. सोमवार को जब सवारी निकली तो श्रद्धालुओं का अपार जनसमूह उमड़ गया. भगवान महाकाल की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं ने जान की बाजी लगा दी. कई स्थानों पर लोग जान का जोखिम उठाकर भगवान की एक झलक पाने के लिए लालायित नजर आए. महाकाल घाटी पर फायर ब्रिगेड की दमकल को आपातकालीन स्थिति के लिए तैनात किया गया था. 


महाकाल की सवारी में 5 लाख से अधिक श्रद्धालु हुए शामिल


जब श्रद्धालुओं को सवारी के दर्शन नहीं हो रहा है तो वह बड़ी संख्या में फायर ब्रिगेड की दमकल पर चढ़ गए. दमकल श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ने से काफी देर तक अफरा तफरी जैसी स्थिति निर्मित हुई. दमकल के कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं को नीचे उतारने की काफी कोशिश की मगर 50 से ज्यादा श्रद्धालु चारों तरफ से दमकल चढ़ गए. उनका उत्साह देखते नहीं बनता था हालांकि ऐसी स्थिति में हादसे की भी आशंका बढ़ जाती है. कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के मुताबिक महाकाल लोक के निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या मंदिरों सवारी में बड़ी है. जिला प्रशासन के मुताबिक लगभग 500000 श्रद्धालुओं ने सवारी में भगवान महाकाल के दर्शन किए. 


शिव भक्तों के उत्साह में नहीं दिखी कमी


उज्जैन में भगवान महाकाल की सवारी के दर्शन करने के लिए देशभर के श्रद्धालु पहुंचे थे. हैदराबाद से आई सविता सिंह ने बताया कि वे ठाकुर जी को भगवान महाकाल की सवारी दिखाने के लिए शिव भक्तों के साथ आई है. भगवान महाकाल की सवारी में काफी भीड़ उमड़ रही है, जिसकी वजह से भगवान की एक झलक पाना काफी मुश्किल हो रहा है.


शिव भक्त भगवान की जय जय कार के उद्घोष कर रहे हैं. पूरा शहर शिव में दिखाई दे रहा है. एक अन्य श्रद्धालु वंशिका ने बताया कि महाकाल की सवारी के दौरान चारों तरफ बेरिकेटिंग कर दी गई थी जिसकी वजह से कई श्रद्धालु भगवान की झलक तक नहीं देख पाए लेकिन जब भगवान की सवारी निकली तो उस समय जरूर काफी उत्साह देखने को मिला. 


ये भी पढ़ें: MP News: पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले पर बैठक, सरकार को घेरने के लिए इन मुद्दों पर बनेगी रणनीति