Mahakaleshwar Temple Ujjain: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के दौरे को देखते हुए भगवान महाकाल के दरबार में अद्भुत साज सज्जा की गई है. मंदिर के बाहरी क्षेत्र से लेकर अंदर तक फूलों से सजाया गया है. महाकाल मंदिर समिति ने कई क्विंटल फूलों से मंदिर की साज-सज्जा की है. खास तौर पर इस सजावट में विदेशी फूलों का भी उपयोग किया गया है. उज्जैन (Ujjain ) के महाकालेश्वर मंदिर में आमतौर पर नाग पंचमी और महाशिवरात्रि पर भव्य सजावट की जाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए आज यहां पर महाशिवरात्रि की तर्ज पर सजावट की गई है. 

कई क्विंटल फूलों से हुई सजावटमहाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि कई क्विंटल फूलों से मंदिर में सजावट की गई है. खासतौर पर विदेशी फूल भी सजावट के लिए मंगवाए गए हैं. महाकालेश्वर मंदिर में नंदीहाल, गर्भ ग्रह के साथ-साथ बाहर ओंकारेश्वर महादेव, नागचंद्रेश्वर महादेव मंदिर और शिखर पर भी सजावट की गई है. महाकालेश्वर मंदिर के पंडित राम गुरु के मुताबिक भगवान महाकाल के विस्तारीकरण के प्रथम चरण का कार्य पूरा होने के बाद पंडित और पुरोहितों में भी खासा उत्साह है. मंदिर में जिस प्रकार से अद्भुत सजावट की गई है, उससे उत्साह और भी अधिक बढ़ गया है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिखर दर्शन कर भी लौट जाते हैं. इसी वजह से मंदिर में भूतल से लेकर शिखर तक सजावट और साफ सफाई में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है. 

48 घंटे में हई सजावट महाकालेश्वर मंदिर परिसर में सजावट को लेकर कलाकारों ने 48 घंटे तक लगतार काम किया है. वहीं मंदिर के छोटे-छोटे स्थानों पर भी सजावट की गई है. इसके अलावा महाकाल मंदिर परिसर में स्थित साक्षी गोपाल, बृहस्पति मंदिर, नवग्रह मंदिर, हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी आकर्षक सजावट की गई है. सजावट से पहले मंदिरों की अच्छी तरह धुलाई भी हुई थी. 

ये भी पढ़े-

Jabalpur: बिशप पीसी सिंह ने अवैध कमाई से खरीदी थीं लग्जरी कारें, EOW ने पांच कारों को किया जब्त

Mahakal Lok Inauguration: महाकाल लोक के उद्घाटन पर पूरे राज्य में आयोजन की तैयारी, नर्मदा के घाटों पर विशेष आरती और दीपदान