Ujjain Auto Stunt News: धार्मिक नगरी उज्जैन में इन दोनों एक ई-रिक्शा चालक पुलिस के निशाने पर है. यह ई-रिक्शा चालक तीन पहिए के ई-रिक्शा को दो पहिया पर चला कर लोगों के लिए जान का जोखिम उत्पन्न कर रहा है. पुलिस अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि ई रिक्शा चालक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उज्जैन में महाकाल लोक के निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है. भक्तों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ शहर में ऑटो और ई रिक्शा भी बढ़े हैं. हाल ही में सतना की बालिका के साथ दुष्कर्म करने के मामले में ऑटो चालक भरत सोनी पुलिस हत्थे चढ़ा है. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने ऑटो चालकों के आपराधिक रिकार्ड को खंगालने के लिए अभियान भी चल रहा है. इसी अभियान के बीच एक ई रिक्शा चालक भी पुलिस के निशाने पर आ गया है. यह रिक्शा चालक शहर के व्यस्त इलाकों में दो पहिए पर ई रिक्शा चलाकर बीच बाजार करतब दिख रह रहा है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Watch: तीन पहिए की ई रिक्शा को दो पहिए पर चला कर हैरान कर दिया उज्जैन पुलिस को, देखिए वायरल वीडियो
विक्रम सिंह जाट | 06 Oct 2023 11:30 PM (IST)
Ujjain News: उज्जैन शहर की तंग गलियों से लेकर चौड़ी सड़क पर तीन पहिए की ई-रिक्शा को दो पहिए पर चलाकर एक ऑटो चालक ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है.
(उज्जैन में दो पहियों पर चलता हुआ ऑटो, वायरल हुआ वीडियो)
Published at: 06 Oct 2023 11:29 PM (IST)