MP Corona New: इस समय पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर के आने से हड़कंप मचा हुआ है. लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मध्यप्रदेश में भी कई जिलों में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. भोपाल और इंदौर में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं सीहोर जिले में अभी कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या एक है. 

सीहोर के लोगों से अपीलसीहोर में लोगों को कैसे इस माहमारी से बचाया जाए इसको ध्यान में रखते हुए देर शाम को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने रोको-टोको अभियान चलाया. इसके तहत शहर के कोतवाली चौराहे से तहसील चौराहे तक बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क वितरित किए. बिना मास्क के बाजार में घूम रहे लोगो एवं दुकानदारों द्वारा मास्क नहीं लगाए जाने पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा जुर्माना लगया गया. इस कार्रवाई में प्रशासन द्वारा 16 लोगों पर कार्रवाई कर 3300 रूपये का जुर्माना लगाया गया. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उन्होंने आम नागरिकों को घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने के बारे में कहा. इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए नागरिकों से अपील भी की.

प्रशासन की अपीलकलेक्टर चद्रमोहन ठाकुर ने सभी से अपील करते हुए कहा कि आवश्यक होने पर ही घर से निकलें. जिससे कि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. संक्रमण से बचाव के लिए सभी नागरिक नियमित रूप से बार-बार हाथों को सैनिटाइज करें एवं सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें. भ्रमण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव, एसडीएम बृजेश सक्सेना, प्रशासन एवं पुलिस का अमला उपस्थित था.

ये भी पढ़ें-

Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट, जानिए यहां

Raipur News: रायपुर एम्स में हुआ कोरोना विस्फोट, जानें- कितने डॉ. और छात्र हुए पॉजिटिव?