MP School Timings: मध्य प्रदेश में चल रही शीत लहर की वजह से स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए स्कूलों को अब सुबह 9:00 बजे से शुरू किए जाने को कहा है.

मध्य प्रदेश के कई जिलों में पर 10 डिग्री से भी नीचे आ गया है इसी बात को ध्यान में रखते हुए आप छोटे बच्चों को जिला प्रशासन ने राहत दी है. इंदौर में कलेक्टर ने प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों को सुबह 9:00 बजे से शुरू किए जाने का आदेश जारी किया है. दूसरी तरफ इंदौर के प्रभारी कलेक्टर शिवम वर्मा ने भी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय को सुबह 9:00 बजे से करने के आदेश दिए हैं. प्रभारी कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा कि शीतलहर चल रही है.  ऐसी स्थिति में छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ सकता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा गया है कि आदेश को पूरी तरह अमल में लाया जाए.

विधायक ने भी कलेक्टर से की थी मुलाकात

इंदौर के विधायक गोलू शुक्ला ने बताया कि उनके द्वारा भी कलेक्टर से मुलाकात कर स्कूल का समय चेंज किए जाने की मांग उठाई गई थी. प्रभारी कलेक्टर शिवम वर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया था कि विद्यालय का समय सुबह 9:00 बजे किया जाएगा. अभी आदेश पर अमल शुरू हो गया है. इससे स्कूली बच्चों को राहत मिलेगी.

बता दें कि आज तक स्कूलों की टाइमिंग सुबह 7 बजे से है वहीं कहीं-कहीं स्कूल की टाइमिंग सुबह 8 बजे से है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए इसमें जरूरी बदलाव किए गए हैं, अब स्कूलों में कक्षाएं सुबह 9 बजे से शुरू होंगी. 

इसे भी पढ़ें: जयपुर में सीएम के काफिले के दौरान हादसा, घायल को खुद अस्पताल लेकर गए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा