मध्य प्रदेश के सागर जिले के नरयावली थाना क्षेत्र के ग्राम चांदामऊ में हुए संदिग्ध अग्निकांड ने नया मोड़ ले लिया है. इस दर्दनाक घटना में दो सगे भाइयों, कार्तिक और अनुज की मौत हो चुकी है. जिसमें एक बहन गंभीर रूप से झुलस गई है. इस बीच बहन ने मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है.

Continues below advertisement

गंभीर रूप से झुलसी 23 साल की बहन ने होश में आते ही पुलिस को दिए बयान में गांव के युवक फईम उर्फ छोटू पुत्र अंसार खान का नाम आरोपी के रूप में दर्ज कराया है. मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. 

एक ही घर के तीन लोग आग में झुलसे

यह पूरी घटना शुक्रवार (5 दिसंबर) की है. इस घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्य आग में बुरी तरह झुलस गए थे. उपचार के दौरान रविवार (7 दिसंबर) को एक भाई और शनिवार (13 दिसंबर) को दूसरे भाई की मौत हो गई. बहन फिलहाल अस्पताल में भर्ती है. सूत्रों के अनुसार अग्निकांड के पीछे संदिग्ध प्रेम प्रसंग और बदले की भावना की आशंका है. 

Continues below advertisement

विवाद के बीच दी गई थी घर जलाने की धमकी

बताया जा रहा है कि विवाद के चलते पहले भी घर जलाने की धमकी दी गई थी. चौंकाने वाली बात यह रही कि आग लगने के समय घर का दरवाजा बाहर से बंद पाया गया. जानकारी के अनुसार पीड़िता ने बयान में कहा कि उसने आग लगाकर भागते लोगों में फईम खान को पहचाना. 

पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल

पीड़ित परिवार अनुसूचित जाति वर्ग से है. दो बेटों की मौत और बेटी के गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद पुलिस की शुरुआती कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी कपिल लक्ष्यकार ने बताया कि अग्निकांड के कारणों की जांच जारी है और पीड़िता के बयान के आधार पर गंभीरता से विवेचना की जा रही है. घटना से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है.