Madhya Pradesh Rajya Sabha Election Vivek Tankha Filed Nomination: कांग्रेस नेता विवेक तन्खा (Vivek Tankha) ने भोपाल (Bhopal) में आज राज्यसभा की उम्मीदवारी का पर्चा भरा है. कांग्रेस (Congress) पार्टी ने दोबारा उनपर भरोसा जताते हुए राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है. नामांकन के समय पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) भी मौजूद थे, जिनकी पैरवी के बाद कांग्रेस की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने तन्खा के नाम को हरी झंडी दिखाई थी. इससे पहले सुबह विवेक तन्खा ने ट्वीट कर कहा था कि, "आज पित्रो के दिन देश के सर्वोच्च सदन राज्यसभा में दूसरी शुरुआत का पहला कदम (नामांकन पेश करूंगा ). यदि इस दरमियान भूलवश मेरे काम या शब्दों से कोई भी आहत या दुखी हुआ होगा उसके लिए में क्षमा प्रार्थी हूं. मेरे मत में किसी भी व्यक्ति का दायित्व दुख पहुंचाना नहीं, आंसू पोंछना होता है."
जनता की सेवा करने का एक और अवसरविवेक तन्खा ने इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कमलनाथ का धन्यवाद किया और कहा कि, ''उनका मेरे प्रति भरोसे और विश्वास को फिर से दिखाना सिर्फ राज्यसभा में एक और कार्यकाल नहीं है, बल्कि मेरे द्वारा जनता की सेवा करने का एक और अवसर है.''
5 राज्यों की 57 सीटों पर होने हैं चुनावबता दें कि, राज्यसभा के लिए 15 राज्यों की 57 सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं.15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को वोट डाले जाएंगे. 31 मई तक नामांकन पत्र दाखिल करने का वक्त है. एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं, 3 जून तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. 10 जून को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे. वोटो की गिनती का काम इसी दिन शाम 5 बजे से शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Jabalpur News : बम की तरह फटने वाले 'फल' का हुआ पर्दाफाश, सच्चाई जानकर चौंक जाएंगे आप