PM Modi Visit Madhya Pradesh : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस साल 2023 में पांचवीं बार मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानी एक जुलाई को शहडोल आ रहे हैं. पीएम मोदी के शहडोल दौरे को लेकर हल्का बदलाव किया गया है. पहले पीएम मोदी तखत पर बैठकर ग्रामीणों से संवाद करने वाले थे, लेकिन अब पीएम मोदी खाट पर बैठकर ग्रामीणों से संवाद करेंगे. यह बदलाव पीएमओ के हस्तक्षेप के बाद किया गया है, वहीं डोम से कुर्सियां भी हटाई गईं हैं. 


बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इससे पहले 27 जून को ही शहडोल आने वाले थे, लेकिन भारी बारिश की चेतावनी के बाद पीएम मोदी का शहडोल दौरा स्थगित कर दिया गया था. हालांकि पीएम मोदी की मंशा के बाद पीएम मोदी का दौरा एक जुलाई को प्रस्तावित है. पीएम मोदी के दौरा कार्यक्रम में छोटे से दो बदलाव किए गए हैं. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार अब पीएम मोदी 15-20 मिनट पहले ही शहडोल आ जाएंगे तो वहीं पहले पीएम मोदी ग्राम पकरिया में तखत पर बैठकर ग्रामीणों से संवाद करने वाले थे, लेकिन अब पीएम मोदी खाट पर बैठकर ही ग्रामीणों के साथ संवाद करेंगे. 


डोम से हटाई कुर्सियां


बता दें पकरिया में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संवाद कार्यक्रम की व्यवस्था बगीचे में की गई है. मौसम को देखते हुए बगीचे में ही डोम लगाया गया है. इससे पहले डोम में कुर्सियां थी, लेकिन अब डोम में कुर्सियां के स्थान पर खाट लगाई जा रही है साथ ही डोम को पेंटिंग से भी सुसज्जित किया जा रहा है. 


बारिश का पानी नहीं डालेगा खलल


बता दें बारिश को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही है. आयोजन स्थल में बारिश का पानी नहीं पहुंचे इसके लिए लालपुर और पिपरिया में ट्रेंच लाइन बनाई जा रही है, इससे आसपास बाहर से आने वाला पानी बाहर का बाहर ही निकल जाए.


ये भी पढ़ें: Delhi Ordinance Row: आप का बड़ा ऐलान, 3 जुलाई को पार्टी मुख्यालय पर अध्यादेश की प्रतियां जलाएंगे CM अरविंद केजरीवाल