नीट परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद अब काउंसलिंग की बारी है. सभी प्रदेशों में नीट काउंसलिंग की तैयारी जोरों पर चल रही हैं. इसी क्रम में मध्य प्रदेश में भी जल्दी ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2021 की काउंसलिंग की तैयारियां की जा रही हैं. संभावना है कि जल्द ही अंडरग्रेजुएट मेडिकल और डेंटल कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस बाबत डायरेक्ट्रेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन मध्य प्रदेश ने नीट काउंसलिंग की तैयारियां शुरू कर दी हैं.

इसकी शुरुआत में सबसे पहले डीएमई मध्य प्रदेश द्वारा नीट काउंसलिंग 2021 के लिए कॉलेज वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी. एमपी नीट 2021 काउंसलिंग के लिए कॉलेजेस और क्लोजिंग रैंक देखने के लिए आपको डायरेक्ट्रेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन मध्य प्रदेश की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – dme.mponline.gov.in

जल्द जारी होगा विस्तृत शेड्यूल –

एक बार मेरिट लिस्ट जारी हो जाने के बाद कैंडिडेट्स को एमपी नीट काउंसलिंग में भाग लेने के लिए खुद को रजिस्टर कराना होगा. डीएमई मध्य प्रदेश केवल 85% सीटों के लिए काउंसलिंग करता है. अभी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है पर जल्द ही इसके रिलीज होने की संभावना है. मेरिट लिस्ट रिलीज होने के बाद इस प्रकार आप अपने आप को रजिस्टर करा सकते हैं.

ऐसे कराएं काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन –

  • रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद कैंडिडेट्स को च्वॉइस एंट्री और च्वॉइस लॉकिंग करनी होगी. ये नीट के स्कोर और रैंक के आधार पर हागी.
  • इसके बाद डीएमई सीट एलॉटमेंट लिस्ट जारी करेगा जहां उम्मीदवारों को नीट में उनके प्रदर्शन, उनकी प्राथमिकताओं और सीट की उपलब्धता के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी.
  • जिन्हें अपनी सीट स्वीकार करनी हो, वे फीस पे करके कार्यक्रम आगे बढ़ाएंगे.
  • सीट एसेप्टेंस और फीस पेमेंट के बाद स्टूडेंट्स को प्रोविजनल एडमिशन लेटर दिया जाएगा.
  • अंतिम स्टेप में स्टूडेंट्स को कॉलेज में रिपोर्ट करके बचा हुआ एडमिशन प्रॉसेस पूरा करना होगा.

यह भी पढ़ें:

UP Government Free Laptop Yojna 2021: यूपी मे फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने को लेकर आई कंफर्म खबर, जानिए कब कैसे मिलेगा 

Delhi Nursery School Admissions 2021: दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में इस तारीख से शुरू होंगे एडमिशन, ये है प्रवेश लेने की अंतिम तारीख