उज्जैन: उज्जैन में आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस ने दस्तावेज चेकिंग अभियान के दौरान शहर के कई ऑटो की चेकिंग की. इस दौरान 100 से भी ज्यादा ऑटो ऐसे पकड़े गए. जिनके पास वाहन के दस्तावेज नहीं थे. इस मामले में आरटीओ भी लगातार जुर्माने की कार्रवाई कर रहा है. बता दें कि इस मामले में अभी तक एक लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूल लिया गया है. ये अभियान आने वाले 1 सप्ताह तक जारी रहेगा.


100 ज्यादा ऑटो हुए जब्त


जबलपुर के माननीय न्यायालय के निर्देश पर उज्जैन जिले में भी ऑटो के दस्तावेज जांचने का अभियान शुरू किया गया है. बता दें कि ये अभियान आरटीओ और यातायात पुलिस के संयुक्त अभियान के जरिए चलाया जा रहा है. संतोष मालवीय ने बताया कि अभी तक इस अभियान में 100 से ज्यादा ऑटो पकड़े गए है. जिनमें ऑटो की फिटनेस, परमिट, बीमा, रजिस्ट्रेशन संबंधी दस्तावेजों की खामी थी, जिसके चलते उन ऑटो को अलग-अलग थानों में जब्त कर लिया गया है और बिना दस्तावेजों के ऑटो दौड़ा रहे वाहन मालिकों से ₹1 लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूल लिया गया है. जुर्माने की ये राशि आगे भी वसूल की जाएगी.


पकड़े जाने पर ऑटो संचालकों ने बनाए बहाने  


जब आरटीओ संतोष मालवीय और यातायात पुलिस ने ऑटो के दस्तावेज जांचने के लिए अभियान की शुरुआत की तो तरह-तरह की बहानेबाजी भी सामने आई. कुछ ऑटो वालों ने पहले तो ये कहा कि दस्तावेज घर पर रखे हुए हैं, जब उनसे दस्तावेज मंगवाए गए तो वो खाली हाथ लौट आए. किसी ने जनप्रतिनिधि से फोन लगाए तो किसी ने हाथ जोड़कर गाड़ी छोड़ने की बात कही. हालांकि न्यायालय के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान सिफारिशें भी काम नहीं आ रही है.


उज्जैन में पड़ा ऑटो का अकाल


उज्जैन में इस अभियान की वजह से कई ऑटो थाने में जब्त कर लिए गए हैं. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. उज्जैन में पहले सिटी बस का संचालन होता था लेकिन इन दिनों सिटी बस भी बंद पड़ी हुई है. इसके अलावा जो मैजिक लोक परिवहन के साधन के रूप में चल रही है, वो निर्धारित स्थान से दिए गए रूट पर ही चलती है, जिसकी वजह से बाहर से आने वाले यात्रियों को थोड़ी दिक्कतों का सामना जरूर करना पड़ रहा है.


ये भी पढ़ें-


Raebareli News: जंगल में बना रहे थे अवैध शराब, पहुंच गई आबकारी विभाग की टीम, 130 लीटर शराब बरामद


Taj Mahal Ticket: करीब सात महीने बाद पर्यटकों के लिए खुली ताजमहल की टिकट विंडो, जानिए नया वक्त